वाहनों के दाम 20 हजार तक बढ़ाएगी टाटा मोटर्स
Advertisement

वाहनों के दाम 20 हजार तक बढ़ाएगी टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स अगले महीने से अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतें बढाएगी और यह वृद्धि 20,000 रुपए तक होगी। कंपनी ने आज एक बयान में कहा है, ‘विभिन्न वृहद आर्थिक कारकों के प्रभाव के कारण टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय किया है जिसमें कुछ माडलों पर अधिकतम वृद्धि 20,000 रुपए तक हो सकती है।’ 

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स अगले महीने से अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतें बढाएगी और यह वृद्धि 20,000 रुपए तक होगी। कंपनी ने आज एक बयान में कहा है, ‘विभिन्न वृहद आर्थिक कारकों के प्रभाव के कारण टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय किया है जिसमें कुछ माडलों पर अधिकतम वृद्धि 20,000 रुपए तक हो सकती है।’ 

कंपनी नैनो से लेकर वहु उद्देशीय वाहन एरिया तक बेचती है। दिल्ली में इनकी कीमत 1.99 लाख रुपए से 15.51 लाख रुपए के दायरे में है। कई अन्य कार विनिर्माताओं ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढाने की घोषणा की है।

Trending news