समलैंगिक के साथ भेदभाव पर टेक महिंद्रा ने अधिकारी को नौकरी से निकाला
Advertisement

समलैंगिक के साथ भेदभाव पर टेक महिंद्रा ने अधिकारी को नौकरी से निकाला

प्रमाणिक के आरोप के बाद टेक महिंद्रा को सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा था.

समलैंगिक के साथ भेदभाव पर टेक महिंद्रा ने अधिकारी को नौकरी से निकाला

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा ने अपने एक कार्यकारी को समलैंगिक के साथ भेदभाव करने के कारण नौकरी से निकाल दिया. कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कार्यकारी पर आरोप था कि उसने कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी के साथ उसके समलैंगिक होने के कारण भेदभाव और प्रताड़ित किया था. कंपनी ने शनिवार को देर से किए ट्वीट में कहा, ‘‘उक्त मामले में जांच के बाद संबंधित कर्मचारी को कंपनी ने तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया है.’’

कंपनी ने कहा कि वह विविधता एवं समावेश में विश्वास करती है तथा कार्यस्थल पर किसी तरह के भेदभाव की निंदा करती है.’’ कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी गौरव प्रमाणिक ने उच्चतम न्यायालय द्वारा समलैंगिकता के पक्ष में निर्णय दिये जाने के बाद आरोप लगाया था कि 2015 में उसके तत्कालीन टीम प्रबंधक ने समलैंगिक होने को लेकर उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया था. इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वह मामले की विस्तृत जांच करेगी. प्रमाणिक के आरोप के बाद टेक महिंद्रा को सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा था.

कंपनी की ओर से ट्विटर पर बताया गया कि जांच के बाद कर्मचारी को तुरंत प्रभाव से कंपनी से हटा दिया गया है. इसमें लिखा गया, 'मामले की जांच से निकले निष्‍कर्ष के बाद संबंधित कर्मचारी को तुरंत प्रभाव से कंपनी से हटा दिया गया है. टेक महिंद्रा में हम विविधता और समावेश में विश्‍वास करते हैं और दफ्तर में किसी भी प्रकार के भेदभाव की निंदा करते हैं.'

कंपनी के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 469 रीट्वीट और 1030 लाइक मिल चुके हैं. एक ईमेल के जरिए गौरव प्रोबिर प्रमाणिक ने 2015 की घटना का हवाला देते हुए पूर्व प्रबंधक के खिलाफ आरोप लगाए थे. प्रमाणिक ने कहा था कि प्रबंधक ने प्रशिक्षण कक्ष में किसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

पिछले हफ्ते कंपनी ने तत्कालीन पूर्व प्रबंधक के खिलाफ समलैंगिकों के शोषण और भेदभाव के आरोपों की गहनता से जांच करने की बात कही थी. यह मामला उच्चतम न्यायालय की सहमति से बनाये गए समलैंगिक संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर करने के फैसले के कुछ दिन बाद ही सामने आया था.

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा था कि कंपनी इस मामले की जांच कर रही है और वह तथ्यों का पता लगाएगी तथा यह सुनिश्चित करेगी कि इस मामले में उचित फैसला किया जा सके. महिंद्रा ने ट्वीट किया था, ‘हमारी आचार संहिता इस मामले में स्पष्ट है. टेक महिंद्रा मामले की जांच कर रही है. इस बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी.’

कंपनी के पूर्व कर्मचारी द्वारा अपने पूर्व टीम प्रमुख के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किए जाने के बाद टेक महिंद्रा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कंपनी ने अलग से ट्वीट कर कहा था कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है. इस बारे में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

(इनपुट भाषा)

Trending news