दूरसंचार ग्राहकों की संख्या एक बार फिर 95 करोड़ के पार
Advertisement

दूरसंचार ग्राहकों की संख्या एक बार फिर 95 करोड़ के पार

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अगस्त में दो साल के अंतराल के बाद एक बार फिर 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। मुख्य रूप से मोबाइल कनेक्शनों की वजह से यह आंकड़ा हासिल हो पाया है। माह के दौरान देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 92.43 करोड़ थी।

नई दिल्ली : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अगस्त में दो साल के अंतराल के बाद एक बार फिर 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। मुख्य रूप से मोबाइल कनेक्शनों की वजह से यह आंकड़ा हासिल हो पाया है। माह के दौरान देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 92.43 करोड़ थी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बयान में कहा, ‘जुलाई के अंत तक देश में फोन ग्राहकों की संख्या 94.64 करोड़ थी जो अगस्त के अंत तक 95.18 करोड़ से अधिक हो गई।’ इससे पहले मार्च, 2012 में देश में फोन ग्राहकों की संख्या 95 करोड़ से अधिक हुई थी।

वायरलेस ग्राहकों की संख्या जिनमें मोबाइल व इंटरनेट डोंगल कनेक्शन दोनों शामिल हैं, अगस्त में बढ़कर 92.43 करोड़ हो गई, जो जुलाई के अंत तक 91.87 करोड़ थी। कुल 92.43 करोड़ मोबाइल कनेक्शनों में से 80.72 करोड़ कनेक्शन सक्रिय थे।

निजी दूरसंचार कंपनियों की भागीदारी बढ़कर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है जबकि सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल व एमटीएनएल के पास संयुक्त रूप से 9.84 प्रतिशत भागीदारी है। लैंडलाइन सेवा कनेक्शनों की संख्या अगस्त महीने में घटकर 2.75 करोड़ रह गई जो जुलाई में 2.76 करोड़ थी। इस खंड में सार्वजनिक दूरसंचार कंपनियों की 76.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Trending news