टेक प्रेमियों के लिए बुरी खबर, इस वजह से रद्द हुआ मोबाइल का सबसे बड़ा सम्मेलन
Advertisement

टेक प्रेमियों के लिए बुरी खबर, इस वजह से रद्द हुआ मोबाइल का सबसे बड़ा सम्मेलन

सम्मेलन को मोबाइल फोन और गैजेस्ट्स प्रेमियों का महाकुंभ भी कहा जाता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मोबाइल और गैजेट्स प्रेमियों के लिए बुरी खबर है. स्पेन के बार्सिलोना में होने वाला वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस (World Mobile Congress ) रद्द हो गया है. इस सम्मेलन को मोबाइल फोन और गैजेस्ट्स प्रेमियों का महाकुंभ भी कहा जाता है. ये कॉन्फ्रेंस फरवरी 24-27 के बार्सिलोना में आयोजित होना था.

ये है आयोजन कैंसिल होने की वजह
आयोजकों ने कहा है कि पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम पर है. साथ ही इससे बचाव के कोई ठोस उपाय भी मौजूद नहीं है. ऐसे में स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए ही दुनिया के इस सबसे बड़े मोबाइल सम्मेलन को रद्द करने का फैसला किया गया है. खुद स्पेन की सरकार ने भी स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराने के लिए असमर्थता जताई है.

चीनी कंपनियों से भी डर रहे आयोजक
आयोजकों का कहना है कि मोबाइल के इस महाकुंभ में सबसे ज्यादा कंपनियां चीन से ही आने वाली थी. ऐसे में आशंका ये भी जताई जा रही थी कि कोरोना वायरस का खतरा देश में बढ़ सकता है. इस सम्मेलन 1 लाख से ज्यादा लोग जुटते हैं. स्पेन समेत ज्यादातर देशों ने चीनी नागरिकों का प्रवेश बंद कर दिया है. ऐसे में ज्यादातर बड़ी चीनी मोबाइल कंपनियों के प्रतिनिधि भी आयोजन में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे.

Trending news