खुशखबरी: सोने के दामों में गिरावट, अब है 30,000 रुपये से नीचे
Advertisement

खुशखबरी: सोने के दामों में गिरावट, अब है 30,000 रुपये से नीचे

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट और विदेशों से कमजोरी के रख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 275 रपये की गिर कर फिर 30,000 रुपए के नीचे आ कर 29,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली: स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट और विदेशों से कमजोरी के रख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 275 रपये की गिर कर फिर 30,000 रुपए के नीचे आ कर 29,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की उठान घटने से चांदी भी 1,350 रपये लुढ़क कर 42,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि डॉलर मजबूत होने के से बहुमूल्य धातुओं की मांग घट गई थी जिससे इनके प्रति धारणा प्रभावित हुई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,231.40 डालर प्रति औंस रह गया।उन्होंने कहा कि इनके अलावा मौजूदा स्तर पर आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 275, 275 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,725 रुपये और 29,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।हालांकि गिन्नी 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम के भाव पर स्थिर रही।

चांदी तैयार 1,350 रुपये की गिरावट के साथ 42,700 रपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1,160 रुपये गिर कर 42,160 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का 1,000 रुपये गिर कर :लिवाल: 73,000, :बिकवाल: 74,000 रुपये प्रति सैंकडा पर बंद हुआ।

 

Trending news