शेयर बाजार में उछाल का दौर जारी, 41163 के रेकॉर्ड स्तर खुला सेंसेक्स
गौरतलब है कि सप्ताह के बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 200 अंक की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41,020.61 पर बंद हुआ था.
Trending Photos
)
मुंबई: शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 41 हजार के ऐतिहासिक स्तर पर खुला. बीएसई सेंसेक्स ने आज शुरुआत कारोबार में 41,163 रेकॉर्ड स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) ने भी 12138 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, वहीं बैंक निफ्टी पहली बार 32,000 के पार पहुंचा. सुबह के साढ़े 10 बजे तक निफ्टी 12 हजार से ऊपर के स्तर पर रहा और बीएसई का सेंसेक्स 41 हजार से ऊपर चल रहा था.
बुधवार को भी देखी गई थी तेजी
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 199.31 अंकों की तेजी के साथ 41,020.61 पर और निफ्टी 63.00 अंकों की तेजी के साथ 12,100.70 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 158.09 अंकों की तेजी के साथ 40,979.39 पर खुला और 199.31 अंकों या 0.49 फीसदी तेजी के साथ 41,020.61 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,075.76 के ऊपरी और 40,848.70 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (7.65 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.49 फीसदी), मारुति (2.38 फीसदी), सनफार्मा (1.87 फीसदी) व ओएनजीसी (1.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एलटी (2.05 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.07 फीसदी), आईटीसी (0.86 फीसदी), एनटीपीसी (0.77 फीसदी) व टाटा स्टील (0.73 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.44 अंकों की तेजी के साथ 14,915.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 26.15 अंकों की तेजी के साथ 13,437.48 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.80 अंकों की तेजी के साथ 12,068.50 पर खुला और 63.00 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 12,100.70 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,114.90 के ऊपरी स्तर और 12,055.15 के निचले स्तर को छुआ.