ये हैं 20,000 रुपये से कम कीमत के 5 शानदार स्‍मार्टफोन, खरीदारी कर नहीं पड़ेगा पछताना
Advertisement

ये हैं 20,000 रुपये से कम कीमत के 5 शानदार स्‍मार्टफोन, खरीदारी कर नहीं पड़ेगा पछताना

आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है लेकिन ये हैं दमदार.

ये हैं 20,000 रुपये से कम कीमत के कुछ शानदार स्‍मार्टफोन्‍स

नई दिल्‍ली : अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत में शानदार और दमदार स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास विकल्‍पों की कमी नहीं है. कुछ महीने पहले लॉन्‍च हुए स्‍मार्टफोन्‍स की कीमतों में भी कटौती हुई है. कुछ नए स्‍मार्टफोन भी इस प्राइस रेंज में लॉन्‍च किए गए हैं. आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है लेकिन ये हैं दमदार.

शाओमी एमआई 2

fallback
शाओमी एमआई 2 पिछले साल लॉन्च किए गए एमआई ए1 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. 20,000 रुपये से कम के प्राइस रेंज में शाओमी एमआई 2 एक बेहतरीन ऑप्‍शन है. इस स्मार्टफोन में स्टॉक एंड्रॉइड ओरियो दिया गया है. शाओमी एमआई 2 को जल्द ही एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिलेगा. एमआई ए 2 की कीमत 16,999 रुपये है और इसमें FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660SoC, ड्यूल रियर कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा, 30000 mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

नोकिया 6.1 प्‍लस

fallback
नोकिया के नए स्मार्टफोन में नॉच के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. फोन के दोनों साइड पर ग्लास है. नोकिया 6.1 प्‍लस इस श्रेणी में मोस्ट प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन है. 15,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस डिवाइस में 5.8इंच FHD+ display, स्नैपड्रैगन 636 SoC और ड्यूल रियर कैमरा है. एंड्रॉयड वन सर्टिफिकेशन वाले इस डिवाइस को एंड्रॉयड पाई अपडेट जल्द मिलेगा.

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो

fallback
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636SoC, 6GB तक रैम, ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक का फीचर है. यह एक ऑल राउंड स्मार्टफोन है.

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1

fallback
आसुस ने इस स्मार्टफोन को रेडमी नोट 5 प्रो के मुकाबले में पेश किया था. आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 और रेडमी नोट 5 प्रो की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स लगभग एक जैसे हैं. हालांकि, आसुस के फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है. आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 नियर स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है जो 14,999 रुपये तक जाती है.

Honor Play

fallback
यह स्मार्टफोन वैसे लोगों के लिए है जो मोबाइल पर हेवी गेम खेलना पसंद करते हैं. Honor Play पर आप बिना किसी रुकावट के घंटों तक हेवी गेम खेल सकते हैं. 19,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप किरिन 970 SoC के साथ 6.3इंच FHD+ डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और हुवावे की जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी दी गई है.

Trending news