आम बजट 2016 में हो सकता है इन खास बातों का ऐलान
Advertisement

आम बजट 2016 में हो सकता है इन खास बातों का ऐलान

आज आम बजट पेश होनेवाला है। इस बीच हर व्यक्ति के जेहन में बजट को लेकर कोई ना कोई उम्मीद है। पेश है बजट से पहले की वो खास बातें जिनका ऐलान आज होने की उम्मीद है। 

आम बजट 2016 में हो सकता है इन खास बातों का ऐलान

नई दिल्ली: आज आम बजट पेश होनेवाला है। इस बीच हर व्यक्ति के जेहन में बजट को लेकर कोई ना कोई उम्मीद है। पेश है बजट से पहले की वो खास बातें जिनका ऐलान आज होने की उम्मीद है। 

-इनकम टैक्स का दायरा 2.50 लाख से बढ़ाकर तीन लाख होने की उम्मीद।

-वर्किंग महिलाओं का भी इनकम टैक्‍स का दायरा चार लाख रुपये सालाना किया जा सकता है। 

-सेक्‍शन 80सी के तहत छूट का दायरा डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जा सकता है। 

-बजट में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल फोन पर दी गई भिन्न शुल्क ढांचा व्यवस्था को 10 साल के लिये आगे बढ़ाया जा सकता है। 

-कार्पोरेट टैक्स में मिलने वाली छूट के दायरे को खत्म किया जा सकता है। 

-देश में लगातार पड़ रहे सूखे के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मदद देने के लिए सामाजिक योजनाओं की राशि बढ़ाई जा सकती है। 

-सातवें वेतन आयोग की वजह से राजकोष पर पड़ने वाले 1.02 लाख करोड़ रुपये के भार को देखते हुए कुछ कठोर कदम उठाए जा सकते हैं। 

-अप्रत्‍यक्ष करों और सर्विस टैक्‍स की दर में बढ़ोत्‍तरी संभावित है। 

-सरकार की कई योजनाओं को फंड करने के लिए नए सैस लगाए जा सकते हैं। 

-सुपर रिच लोगों पर टैक्‍स बढ़ाया जा सकता है। ग्रीन टी, सिगरेट, चीज, पैकेज्‍ड ज्‍यूस और पास्‍ता जैसे उत्‍पाद महंगे हो सकते हैं। 

-एल्‍कोहल और तंबाकू उत्‍पादों पर सिन टैक्‍स या हैल्‍थ सैस लगाने का एलान हो सकता है। 

-घरेलू उद्योगों को राहत का एलान संभव। 

-उद्योग जगत को कर सरलीकरण का तोहफा दिया जा सकता है। 

-वित्त मंत्री कुछ अन्य क्षेत्रों को विदेशी निवेश के लिए खोलने का एलान कर सकते हैं। 

-सरकार सोने पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है।

-सर्विस टैक्स में हो सकती है बढ़तरी।
 

Trending news