सोना खरीदना है? ध्यान रखें ये बात वरना लग जाएगी चपत
Advertisement

सोना खरीदना है? ध्यान रखें ये बात वरना लग जाएगी चपत

सोना खरीदना है? ध्यान रखें ये बात वरना लग जाएगी चपत

नई दिल्लीः आभूषण खरीदना हमेशा एक सुखद अवसर होता है। सोना एक ऐसी धातु है जिसे खरीदना  भारत में खासतौर पर निवेश के सबसे पसंदीदा तरीकों में से एक माना जाता है। लेकिन कीमती आभूषण खरीदने के समय सोने की कीमत, वैरायटी, वजन, शुद्धता आदि का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

पढ़िये, कुछ जरूरी टिप्स और सावधानियां
सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है। आमतौर पर इसमें कुछ मात्रा में कॉपर, सिल्वर, निकिल, जिंक आदि का मिश्रण किया जाता है। कितने कैरेट सोने में किस धातु की कितनी मात्रा होगी यह जानना आपके लिये बेहद जरूरी है।

सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क, कैरेट मार्क आदि के बारे में ठीक से पढ़ना चाहिये। भारत में सोने को ग्राम में तौला जाता है। जहां तक सोने के रंग की बात है तो पीला सोना बेहद प्रचलित है, लेकिन आप व्हाइट रोज और भूरे, हरे और नीले रंगों में भी सोने के आभूषण तैयार करवा सकते हैं।

खरीदने से पहले कई दुकानों पर जाकर जानकारी ले लेनी चाहिये। खरीदारी करते समय रिटर्न पॉलिसी और प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता भी समझनी चाहिये। इसके साथ ही गोल्ड स्केल का उपयोग करना भी अच्छा विकल्प है।

Trending news