SBI ने YONO App पर दी ये खास सुविधा, अब बिना login के कर सकेंगे बिल पेमेंट
Advertisement
trendingNow1810823

SBI ने YONO App पर दी ये खास सुविधा, अब बिना login के कर सकेंगे बिल पेमेंट

एसबीआई के Yono App का पूरा नाम दरअसल 'You Only Need One App' है. एसबीआई का इस ऐप को शुरू करने का मकसद था कि ग्राहक एक ही ऐप की मदद से सभी तरह के ट्रांजेक्शन कर सके.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने बैंकिंग ऐप YONO पर ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा को शुरू किया है. इसके तहत ग्राहकों को अपने ऐप पर बिना लॉग-इन किए ही बिलों का भुगतान करना संभव होगा. इस फीचर की मदद से अब आप Yono App को बिना लॉग-इन किए अपने खाते का बैलेंस तो जान ही सकेंगे. इसके साथ सभी तरह के बिलों का भुगतान भी आसानी से कर पाएंगे.

इस तरह से काम करेगा ये फीचर
अब बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए प्री लॉग-इन फीचर को लागू कर दिया है. इस फीचर की मदद से कोई भी ग्राहक को बार-बार लॉग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल एक 6 अंकों का एम-पिन जेनरेट करना होगा, जिसके बाद कोई भी कार्य आसानी से हो जाएगा. इसका उपयोग बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, फेस आईडेंटिफिकेशन या फिर यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए भी किया जा सकता है. 

Yono App की मदद से एसबीआई कस्टमर बैंकिंग लेन देन के अलावा फिल्म टिकट बुक करा सकते है, शॉपिंग कर सकते है, खाने-पीने का बिल के साथ अन्य भुगतान भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने दो महीने में खरीदा 14,600 करोड़ का कपास, 9 लाख किसानों को हुआ फायदा

ये भी देखें---

Trending news