नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम को अब तिरुपति बालाजी का सहारा मिलने वाला है। दुनिया के सबसे समृद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने मंदिर का सारा सोना इस योजना में निवेश करने की योजना बनाई है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के पास इस समय करीब 7.5 टन सोना है। टीटीडी ने हाल ही में कहा कि उसने इस योजना के तहत 1.3 टन सोना पंजाब नेशनल बैंक में जमा किया। साथ ही टीटीडी ने सरकार से नियमों में बदलाव करने का अनुरोध भी किया है, ताकि मंदिर का सारा सोना इस योजना में निवेश किया जा सके।


टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी डी संबाशिव राव ने कहा, 'हमारे पास करीब 7.5 टन सोना है। इसमें से ज्यादातर बैंकों में है। टीटीडी का सोना विभिन्न स्कीमों के तहत अलग-अलग बैंकों में रखा है। इन स्कीमों के परिपक्व होने पर सारे सोने को गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा किया जा सकता है। हमने सरकार से ब्याज का भुगतान सोने में करने का अनुरोध किया है।'