सोना खरीदने के लिए आज और कल है सबसे अच्छा मुहूर्त, बना है ये दुर्लभ योग
Advertisement

सोना खरीदने के लिए आज और कल है सबसे अच्छा मुहूर्त, बना है ये दुर्लभ योग

 कीमतों की बात करें तो दिल्ली में सोमवार को सोना के दाम 32,550 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. 

पिछले हफ्ते सोने के भाव छह साल के उच्चतम स्तर पर चले गए थे. हालांकि शुक्रवार और शनिवार की कीमतों में गिरावट का रुख रहा.

नई दिल्ली: सोना-चांदी की खरीदारी के लिए आज सबसे अच्छा दिन है. आज त्रिपुष्कर योग है. 30 अक्टूबर को मंगल पुष्य और त्रिपुष्कर योग का दुर्लभ संगम है. यह दिन ज्वेलरी, प्रॉपर्टी खरीदने, कंस्ट्रक्शन शुरू करने के लिए सबसे बड़ा मुहूर्त है. ऐसी मान्यता है कि इस मुहूर्त में खरीदा गया सोना लाभादायी होता है. साथ ही, घर में सुख समृद्धि लेकर आता है. इस मुहुर्त में सोना खरीदना अति उत्तम रहेगा. उधर, कीमतों की बात करें तो दिल्ली में सोमवार को सोना के दाम 32,550 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. पिछले हफ्ते सोने के भाव छह साल के उच्चतम स्तर पर चले गए थे. हालांकि शुक्रवार और शनिवार की कीमतों में गिरावट का रुख रहा. 

30 अक्टूबर - त्रिपुष्कर योग - मंगल पुष्य शाम 5.08 बजे से - वस्त्र, आभूषण, वाद्य यंत्र, गृहारंभ, वाहन, फर्नीचर, बिजली उपकरण खरीदना. कल भी सोने की खरीदारी के लिए अच्छा दिन है.  इसके बाद धनतेरस से एक दिन पहले भी खरीदारी का महामुहूर्त होगा, 4 नवंबर को अमृतसिद्धि, सर्वार्थसिद्धि और त्रिपुष्कर योग का दुर्लभ संयोग होगा. इस दिन सोना,चांदी और ज्वेलरी, खरीदना शुभ माना जाता है. वैसे तो नवरात्र से दीपावली तक का समय बहुत खास माना जाता है. 

31 अक्टूबर को पूरे दिन रहेगा पुष्य नक्षत्र
दीपावली या इससे पहले पुष्य नक्षत्र का आना अत्यंत शुभ माना जाता है. दीपावली से पहले इस बार पुष्य नक्षत्र 31 अक्टूबर, बुधवार को आ रहा है. चूंकि पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति हैं और इस बार यह भगवान श्रीगणेश के दिन बुधवार को आ रहा है, इसलिए यह विशेष शुभकारक योग का निर्माण कर रहा है. पुष्य नक्षत्र 30 अक्टूबर की रात्रि में 3 बजकर 50 मिनट से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर को रात्रि 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. इस प्रकार पुष्य नक्षत्र का संपूर्ण योग बुधवार 31 अक्टूबर के दिन रहेगा। यह दिन घर में नई वस्तुएं लाने के लिए अत्यंत शुभ दिन होगा। इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े, जेवर, भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने के लिए शुभ योग है. 

और भी हैं शुभ योग
4 नवंबर - अमृत, सर्वार्थसिद्धि एवं त्रिपुष्कर योग - ध्रुव स्थिर-वस्त्र, आभूषण, वाद्य यंत्र, गृहारंभ, वाहन, फर्नीचर, बिजली उपकरण खरीदना. 5 नवंबर - वस्त्र, आभूषण, वाद्य यंत्र, गृहारंभ, वाहन, फर्नीचर, बिजली उपकरण खरीदना.
6 नवंबर - आभूषण, संगीत का सामान, गृहारंभ, वाहन, फर्नीचर, बिजली उपकरण खरीदना. 7 नवंबर - दीपावली - वस्त्र, आभूषण, वाद्य यंत्र, गृहारंभ, वाहन, फर्नीचर, बिजली उपकरण खरीदना.

ये भी देखे

Trending news