जानिए आज कितने रुपये/प्रति.ली. मिल रहा पेट्रोल-डीजल
डीजल की कीमत भी चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.73 रुपये, 68.14 रुपये, 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.
Trending Photos

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमतों में भी लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं किया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी देखी जा रही है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.76 रुपये, 77.44 रुपये, 80.42 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
डीजल की कीमत भी चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.73 रुपये, 68.14 रुपये, 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
More Stories
Comments - Join the Discussion