भारत में और हाइब्रिड वाहन लाने पर विचार कर रही टोयोटा
Advertisement

भारत में और हाइब्रिड वाहन लाने पर विचार कर रही टोयोटा

हाइब्रिड सेडान कार कैमरी को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित जापानी कार कंपनी टोयोटा भारत में वैकल्पिक ईधन प्रौद्योगिकी वाले इस तरह के और वाहन लाने पर विचार कर रही है।

नई दिल्ली : हाइब्रिड सेडान कार कैमरी को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित जापानी कार कंपनी टोयोटा भारत में वैकल्पिक ईधन प्रौद्योगिकी वाले इस तरह के और वाहन लाने पर विचार कर रही है।

भारत में किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम टोयोटा किलरेस्कर मोटर के जरिए परिचालन कर रही कंपनी देश में अपनी कैमरी हाइब्रिड की पहली वषर्गांठ मना रही है। एक साल में कंपनी ने इसकी 541 कारें बेची हैं।

टोयोटा किलरेस्कर मोटर के निदेशक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) एन. राजा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘वर्तमान में, कैमरी की 75 प्रतिशत बिक्री हाइब्रिड संस्करण की है। इसे मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए हम भारत में और हाइब्रिड वाहन उतारने पर विचार कर रहे हैं।’ कंपनी बेंगलूरू के निकट बिदादी में अपने दूसरे संयंत्र में कैमरी हाइब्रिड का विनिर्माण कर रही है। कैमरी हाइब्रिड के आटोमैटिक ट्रांसमिशन की दिल्ली में कीमत 30 लाख रुपये है।

Trending news