23 सितंबर को लॉन्च होगी Toyota Urban Cruiser, प्री-बुकिंग पर मिल रहा है ये ऑफर
Advertisement

23 सितंबर को लॉन्च होगी Toyota Urban Cruiser, प्री-बुकिंग पर मिल रहा है ये ऑफर

अगर आपको भी Toyota की नई SUV Urban Cruiser का इंतजार है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. Urban Cruiser अगले हफ्ते यानि 23 सितंबर को लॉन्च हो रही है. Maruti Vitara Brezza पर आधारित इस SUV की प्री-बुकिंग चालू है. आप 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं.

23 सितंबर को लॉन्च होगी Toyota Urban Cruiser, प्री-बुकिंग पर मिल रहा है ये ऑफर

नई दिल्ली: अगर आपको भी Toyota की नई SUV Urban Cruiser का इंतजार है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. Urban Cruiser अगले हफ्ते यानि 23 सितंबर को लॉन्च हो रही है. Maruti Vitara Brezza पर आधारित इस SUV की प्री-बुकिंग चालू है. आप 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप टोयोटा के डीलरशिप में जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

  1. 23 सितंबर को लॉन्च होगी Toyota Urban Cruiser
  2. प्री-बुकिंग करने वालों को मिलेगा स्पेशल पैकेज
  3. कीमतों का खुलासा 23 सितंबर को ही होगा 

प्री-बुक करने वालों के लिए ऑफर 
Urban Cruiser की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए Toyota एक स्पेशल ऑफर लेकर आई है. इसके तहत ग्राहकों को कंपनी की ओर से 2 साल तक नो-कॉस्ट पीरियोडिक मेंटेनेंस पैकेज मिलेगा. मतलब दो साल तक उनकी इस नई कार का मेंटेनेंस बिल्कुल मुफ्त होगा. अर्बन क्रूजर के साथ ग्राहकों को 3 साल तक या एक लाख किलोमीटर (जो भी पहले पूरा हो) की वारंटी मिलेगी. 

कितनी होगी Urban Cruiser की कीमत
इसकी कीमतों का ऐलान अबतक नहीं हुआ है. लॉन्चिंग के वक्त 23 सितंबर को ही पता चलेगा कि कंपनी ने क्या कीमत तय की है. अनुमान है कि इसकी कीमत ब्रेजा के आस-पास हो सकती है, इसकी कीमत 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जो कि ब्रेजा से थोड़ी ज्यादा है. अर्बन क्रूजर सब-कॉम्पैक्ट SUV टोयोटा की मारुति कार की दूसरी रिबैज्ड वर्जन होगी. इससे पहले बलेनो हैचबैक कार को टोयोटा भारतीय बाजार में Glanza के नाम में बेच रही है.
 
Urban Cruiser का लुक और फीचर्स
इसमें एक खास फ्रंट मेन ग्रिल दिया गया है, जो फुल LED हेडलैम्प्स और LED टेल लैंप्स से सजाया गया है. ब्रेजा की तरह ही इसमें डायमंड कट 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. अर्बन क्रूजर 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में आएगी. इसमें ब्लू, ब्राउन, व्हाइट, ऑरेंज, सिल्वर और ग्रे रंग शामिल हैं. इसके साथ ही तीन डुअल टोन कलर ब्लू / ब्लैक, ब्राउन / ब्लैक और ऑरेंज / व्हाइट भी मिलेंगे

फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश स्टार्ट एंड स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स के साथ आएगी. इसके साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रो-क्रोमिक रियरव्यू मिरर और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple Carplay, Android Auto और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें: SBI होम लोन ग्राहकों के लिए नया ऑफर, देखिए कितनी कम होगी EMI

VIDEO

Trending news