नयी दिल्ली : भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों को कम से कम एक ऐसे इंटरनेट प्लान की पेशकश करें जिसकी वैधता एक वर्ष तक हो.
पिछले साल अगस्त में ट्राई ने कंपनियों को मोबाइल डाटा पैक की वैधता को 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन करने की अनुमति दे दी थी. इससे देश में इंटरनेट का उपयोग बढ़ेगा और पहली बार इंटरनेट उपयोग करने वालों को आकषिर्त करने में मदद मिलेगी. हालांकि, किसी भी सेवाप्रदाता ने अब तक ऐसा कोई पैक पेश नहीं किया है.
सूत्रों के अनुसार अब ट्राई ने इस संबंध में कंपनियों को परामर्श जारी कर कम से कम एक ऐसा प्लान पेश करने के लिए कहा है.