ये है भारतीय रेल की 'सुपरहिट' ट्रेन, जल्द विदेशों में मचा सकती है धूम
topStories1hindi490576

ये है भारतीय रेल की 'सुपरहिट' ट्रेन, जल्द विदेशों में मचा सकती है धूम

 ट्रेन-18 ड्राइवरलेस ट्रेन है जो देश की सबसे हाईटेक ट्रेन है. इसकी कम कीमत और ज्यादा खूबियों की वजह से दूसरे देशों ने भी इस ट्रेन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

ये है भारतीय रेल की 'सुपरहिट' ट्रेन, जल्द विदेशों में मचा सकती है धूम

नई दिल्ली: मोदी सरकार में भारतीय रेलवे का जबरदस्त विकास हुआ. कई परियोजनाएं जो दशकों से अटकी पड़ी थीं, वे पूरी हुईं. आज उन ट्रैक पर ट्रेन दौड़ रही हैं. इसके अलावा ट्रेन की सुविधाओं में जबरदस्त सुधार आया है. हाल ही में Train-18 का सफल परीक्षण किया गया. यह देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन है जो 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है. ट्रेन-18 ड्राइवरलेस ट्रेन है जो देश की सबसे हाईटेक ट्रेन है. इसकी कम कीमत और ज्यादा खूबियों की वजह से दूसरे देशों ने भी इस ट्रेन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.


लाइव टीवी

Trending news