बिमल जालान कमेटी की रिपोर्ट तैयार, सरप्लस रकम को ट्रांसफर करने की सिफारिश
Advertisement

बिमल जालान कमेटी की रिपोर्ट तैयार, सरप्लस रकम को ट्रांसफर करने की सिफारिश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैपिटल इकोनॉमिक फ्रेमवर्क को लेकर बिमल जालान कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. सूत्रों के मुताबिक कमेटी ने सरप्लस रकम को ट्रांसफर करने की सिफारिश की है.

बिमल जालान कमेटी की रिपोर्ट तैयार, सरप्लस रकम को ट्रांसफर करने की सिफारिश

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैपिटल इकोनॉमिक फ्रेमवर्क को लेकर बिमल जालान कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. सूत्रों के मुताबिक कमेटी ने सरप्लस रकम को ट्रांसफर करने की सिफारिश की है. दिल्ली में हुई बैठक में बिमल जालान कमेटी की सिफारिशों को अंतिम रूप दिया गया. कमेटी ने सरप्लस रकम को ट्रांसफर करने की सिफारिश की. इस रकम को तीन से पांच साल के अंदर ट्रांसफर करने का सुझाव दिया गया.

10 से 15 दिन में सौंपी जाएगी रिपोर्ट
बैठक में तय हुआ कि इस रकम को एक तय फॉर्मूले के तहत ही ट्रांसफर किया जाएगा. सूत्रों का यह भी दावा है कि फंड ट्रांसफर पर आम राय नहीं बनी है. ऐसे में 10 से 15 दिन में रिपोर्ट आरबीआई (RBI) को सौंपी जाएगी. आरबीआई पर कमेटी की सलाह मानने की बाध्यता नहीं है. सरकार के पास जनहित में निर्देश देने का अधिकार है. RBI एक्ट के सेक्शन 7 के तहत निर्देश का अधिकार है.

फिलहाल RBI के कैपिटल की स्थिति
- कंटिंजेंसी फंड                                 2.32 लाख करोड़ रुपये
- करेंसी-गोल्ड रिवैल्युएशन फंड            6.91 लाख करोड़ रुपये
- अन्य रिजर्व                                      0.20 लाख करोड़ रुपये

(30 जून 2018 तक)

Trending news