आ गई Triumph की एक और सस्ती बाइक, फीचर्स देखकर बोल पड़ेंगे Wow
ये बाइक दिखने में अपनी पिछली बाइक्स से बिल्कुल अलग है. इसमें फ्लायर स्क्रीन, एयर इनटेक, साइड पैनल्स दिए गए हैं जिससे स्पोर्ट लुक मिलता है. इस बाइक में ट्रायंफ शिफ्ट असिस्ट और क्विकशिफ्टर असिस्ट जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.
नई दिल्ली: रफ्तार के दीवानों के लिए ट्रायंफ (Triumph) मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई बाइक ट्रिपल-आर (Triple R) को लॉन्च कर दिया है. ये बाइक स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (Street Triple RS) का सस्ता वर्जन है. लेकिन ये लुक और फीचर्स में काफी अलग भी है. इसमें बीएस-6 कंप्लायंट 765 सीसी का इंजन है. इस बाइक (Bike) की एक्स शो-रूम कीमत 8 लाख 84 हजार रुपये रखी गई है. इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो एक लाख रुपये टोकन मनी के तौर पर देकर बुक कर सकते हैं. इस लॉन्च के बाद कंपनी की बेस मॉडल बाइक स्ट्रीट ट्रिपल-एस अब भारतीय बाजारों हट जाएगी उसकी जगह ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल-आर लेगी.
ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल-आर में क्या है खास
ये बाइक दिखने में अपनी पिछली बाइक्स से बिल्कुल अलग है. इसमें फ्लायर स्क्रीन, एयर इनटेक, साइड पैनल्स दिए गए हैं जिससे स्पोर्ट लुक मिलता है. इस बाइक में ट्रायंफ शिफ्ट असिस्ट और क्विकशिफ्टर असिस्ट जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं. बाइक राइडिंग को अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मौजूद है. स्ट्रीट ट्रिपल-आर 12000 rpm पर 118 पीएस का पावर पैदा करती है. इसका अधिकतम टॉर्क 79 Nm है. इस बाइक का इंजन मोटो-2 इंजन टीम ने बनाया है. बाइक में ट्विन पॉड LED लैंप्स दिए गए हैं. साथ LED DRLs भी दिए गए हैं.
किससे होगी टक्कर?
ट्रायंफ की बाइक्स अपनी धाकड़ लुक और रफ्तार के लिए जानी जाती है. भारतीय बाजारों में स्ट्रीट ट्रिपल-आर की सीधी टक्कर ट्रिपल-आर, कावासाकी Z900 और KTM 790 ड्यूक से होगी.
ये भी पढ़ें: Lockdown के बाद छोटी कारों की हो रही सबसे ज्यादा बिक्री, ये हैं सबसे पॉपुलर 3 गाड़ियां
ट्रायंफ ने बजाज के साथ मिलाया है हाथ
आपको बताते चले हैं कि इसी साल फरवरी में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ट्रांयफ (Triumph) ने एक करार किया था, जिसके तहत भारत में 2 लाख रुपये तक की कीमत वाली मोटरसाइकिल बनाएंगे. बता दें कि भारत में ट्रायंफ की सबसे सस्ती बाइक ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) है. 900 सीसी वाली इस बाइक की कीमत 7.50 लाख रुपये है. ट्रायंफ की सबसे महंगी बाइक Rocket 3 R है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है. ट्रायंफ की एक अन्य बाइक टाइगर 800 की कीमत करीब 12 लाख रुपये है. न्यू स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 8.55 लाख रुपये है.