नई द‍िल्‍ली : दुन‍ियाभर के बाजार में चल रही उथल-पुथल के बीच पिछले तीन दिन से शेयर बाजारों (Share Market) में जारी गिरावट से निवेशकों को 5.59 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ है. शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. 30 शेयर वाला बीएसई (BSE) सेंसेक्स 768.87 प्‍वाइंट की ग‍िरावट के साथ 54,333.81 अंक पर बंद हुआ.


1215 अंक तक ग‍िर गया था सेंसेक्‍स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले तीन दिन में शेयर बाजार में 1,913.47 अंक की गिरावट आई है. इसके साथ बीएसई में ल‍िस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप तीन दिन में 5.59 लाख करोड़ रुपये घटकर 2,46,79,421.38 करोड़ पर आ गया. सप्‍ताह के अंत‍िम कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स एक समय 1,214.96 अंक तक लुढ़ककर 53,887.72 पर आ गया था.


यह भी पढ़ें : इस द‍िग्‍गज कंपनी ने क‍िया परमानेंट वर्क फ्रॉम होम! कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले


परमाणु संयंत्र पर हमले से बढ़ा तनाव


इसी तरह एनएसई का निफ्टी 252.70 अंक की गिरावट के साथ 16,245.35 पर बंद हुआ. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा, 'यूक्रेन में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर रूसी हमले की रिपोर्ट के बाद तनाव बढ़ने के साथ तेज बिकवाली हुई. तेल के दाम में तेजी के साथ आपूर्ति संबंधी बाधाओं को लेकर अनिश्चितता होने से मुद्रास्फीति के RBI के संतोषजनक स्तर से ऊपर जाने की चिंता पैदा हुई है.'


सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख वाई शाह ने कहा, 'पिछले हफ्ते की भारी उथलपुथल के बाद बाजार एक दायरे में रहा. बढ़ते वैश्विक तनाव और लंबे समय तक बिकवाली के चलते एक दायरे में घट-बढ़ कुछ समय से जारी है.' उन्होंने कहा फिलहाल बाजार में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है, इसके बावजूद हमारा मानना है कि यह तेजी शुरू होने से पहले का ठहराव है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें