Bimal Gyanchandani Networth: 2022 की हुरुन रिच लिस्ट (Hurun Rich List of 2022) के अनुसार, मुरली धर ज्ञानचंदानी यूपी के सबसे अमीर आदमी हैं. वह आरएसपीएल ग्रुप के मालिक हैं, जो घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाती है.
Trending Photos
Who is Murli Dhar Gyanchandani: देश के सबसे अमीर शख्स के बारे में आपसे कोई भी पूछे तो आप सेकेंडों में जवाब दें देंगे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani). लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यूपी का सबसे मालदार आदमी कौन है? आमतौर पर दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव जैसी बिजनेस सिटी के लोग अक्सर अमीरों की लिस्ट में शामिल होते हैं. आपको बता दें करोड़पति बिजनेसमैन के मामले में कानपुर, नोएडा और आगरा जैसे शहर भी कम नहीं हैं. इसी तरह यूपी के सबसे अमीर शख्स का नाम मुरली धर ज्ञानचंदानी हैं. उनकी नेटवर्थ 12000 करोड़ रुपये है.
भाई बिमल तीसरे सबसे अमीर शख्स
यूपी के अमीरों की लिस्ट में उनके भाई बिमल तीसरे स्थान पर हैं. 2022 की हुरुन रिच लिस्ट (Hurun Rich List of 2022) के अनुसार, मुरली धर ज्ञानचंदानी यूपी के सबसे अमीर आदमी हैं. वह आरएसपीएल ग्रुप के मालिक हैं, जो घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाती है. मुरली धर ज्ञानचंदानी की कुल संपत्ति 12000 करोड़ रुपये और उनके भाई की संपत्ति 8000 करोड़ रुपये है. वह कानपुर के रहने वाले हैं और उनका कारोबार भी कानपुर में ही है.
घड़ी दूसरा सबसे बड़ा डिटर्जेंट ब्रांड
उनके पिता, दयालदास ज्ञानचंदानी, ग्लिसरीन का यूज करके ऑयल सोप बनाते थे. कम लागत वाला घड़ी डिटर्जेंट उनकी प्रमुख फर्म रोहित सर्फेक्टेंट्स की तरफ से बनाया गया है. यह दूसरा सबसे बड़ा डिटर्जेंट ब्रांड है. बिमल के बेटे कंपनी की मार्केटिंग संभालते हैं. मुरली धर के बेटे मनोज और राहुल भी ग्रुप का हिस्सा हैं.
विदेशों में भी बिकता है घड़ी डिटर्जेंट
घड़ी डिटर्जेंट के अलावा वह मशहूर जूता कंपनी रेड चीफ के भी मालिक हैं. जब भाइयों ने 1980 के दशक के अंत में ब्रांड लॉन्च किया, तो सर्फ और निरमा का बाजार पर दबदबा था. वह अपने घड़ी ब्रांड के डिटर्जेंट की बिक्री विदेशों में भी करते हैं. मनोज उनके डेयरी बिजनेस, नमस्ते इंडिया को भी संभालते हैं. इस परिवार ने कानपुर में चैरिटेबल हॉस्पिटल की भी स्थापना की है. हॉस्पिटल का नाम उनके माता-पिता के नाम पर रखा गया है.
अगर नेटवर्थ के मामले में देश की लिस्ट देखें तो मुरलीधर 149वें सबसे अमीर भारतीय हैं. पिछले वर्ष उनकी कुल नेटवर्थ 9800 करोड़ रुपये और 6600 करोड़ रुपये थी. 1995 में मनोज ज्ञानचंदानी ने लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की जो अब रेड चीफ जूते बनाती है. उनका टर्नओवर सैकड़ों करोड़ का है. पूरा परिवार लो-प्रोफाइल लाइफ जीता है और उनमें से कोई भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है.