नई द‍िल्‍ली : हर बैंक के अकाउंट होल्‍डर्स को बड़ी खुशखबरी दी जाने वाली है. क‍िसी भी बैंक में खाता रखने वाले खाताधारक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface, UPI) सर्व‍िस एक्‍ट‍िवेट करने के ल‍िए आधार (Aadhaar) और ओटीपी (OTP) को भी यूज कर सकेंगे.


सितंबर 2021 में लॉन्‍च हुआ था फीचर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी अकाउंट होल्‍डर्स को यूपीआई (UPI) एक्‍ट‍िवेट करने के ल‍िए डेबिट कार्ड (Debit Card) का ही ऑप्‍शन द‍िया जाता था. इकोनॉमिक टाइम्‍स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से इस फीचर को सितंबर 2021 में लॉन्‍च क‍िया गया था.


यह भी पढ़ें : चुनाव नतीजों के बीच औंधे मुंह ग‍िरा सोना, जल्दी करें; मौका हाथ से न चला जाए


15 द‍िसंबर शुरू करने का था लक्ष्‍य


उस समय इस सर्व‍िस को 15 द‍िसंबर 2021 तक शुरू करने का लक्ष्‍य रखा गया था. ईटी की र‍िपोर्ट में कहा गया ऐसे ग्राहक ज‍िनके पास डेब‍िट कार्ड नहीं है या ज‍िनका कार्ड एक्‍ट‍िवेट नहीं है, वो अब आधार (Aadhaar) और ओटीपी (OTP) से यूपीआई को एक्‍ट‍िवेट कर सकते हैं.


15 मार्च तक बढ़ी तारीख


जानकारी के अनुसार ऐसा NPCI को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया से कनेक्ट करके संभव हुआ है. यानी अब डेब‍िट कार्ड के अलावा कस्‍टमर्स आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन का यूज करके यूपीआई एक्‍ट‍िवेट कर सकेंगे. नए स‍िस्‍टम को लागू करने की तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है.


यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज, इस तारीख से सफर में फ‍िर म‍िलेगा कंबल और चादर


ऐसा तभी संभव होगा, जब यूपीआई एप्‍लीकेशन को उस मोबाइल पर यूज किया जाता है, ज‍िसमें आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है और यही नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है. अध‍िकतर मोबाइल एप्‍लीकेशंस में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के साथ कनेक्‍ट करना होता है. यानी ज‍िनके पास डिजिटल बैंकिंग का एक्सेस होता है, वहीं यूपीआई यूज कर सकते हैं.