फरवरी में UPI के जरिये 8.27 लाख करोड़ का लेनदेन : एनपीसीआई
Advertisement

फरवरी में UPI के जरिये 8.27 लाख करोड़ का लेनदेन : एनपीसीआई

देश में फरवरी 2022 के दौरान एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) के जरिये 8.27 लाख करोड़ रुपये का नकद रहित खुदरा लेनदेन हुआ. यह आंकड़ा पिछले महीने के मुकाबले थोड़ा कम है.

फरवरी में UPI के जरिये 8.27 लाख करोड़ का लेनदेन : एनपीसीआई

नई द‍िल्‍ली : देश में फरवरी 2022 के दौरान एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) के जरिये 8.27 लाख करोड़ रुपये का नकद रहित खुदरा लेनदेन हुआ. यह आंकड़ा पिछले महीने के मुकाबले थोड़ा कम है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यूपीआई के जरिये 461 करोड़ के लेनदेन

एनपीसीआई के अनुसार फरवरी 2022 में यूपीआई के जरिये कुल 452 करोड़ (4.52 अरब) लेनदेन हुए. वही जनवरी 2022 के दौरान देश में भीम यूपीआई के जरिये नकद रहित खुदरा लेनदेन 8.32 लाख करोड़ रुपये का रहा था. इस दौरान यूपीआई के जरिये कुल 461 करोड़ लेनदेन हुए थे.

यह भी पढ़ें : इस शेयर को लेने वालों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले, 1 लाख के हो गए सीधे 11 करोड़ 

एनपीसीआई ने बताया कि एनईटीसी फास्टैग तकनीक के जरिये टोल प्लाजा पर स्वचालित संग्रह में मूल्य के हिसाब से फरवरी 2022 में मामूली वृद्धि हुई है. इस दौरान 3,631.22 करोड़ रुपये के 24.36 करोड़ लेनदेन हुए. इसके अलावा तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के माध्यम से तत्काल धन हस्तांतरण पिछले महीने घटकर 3.84 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो जनवरी में 3.87 लाख करोड़ रुपये था.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news