नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ लगातार आग उगल रहे हैं और टैरिफ बढ़ाया जा रहा है. ट्रंप ने एकबार फिर से कहा कि वह चीन से आयात होने वाले सामानों पर और ज्यादा टैरिफ लगाएंगे. 1 अक्टूबर से 250 बिलियन डॉलर चाइनीज माल पर अमेरिका 25 फीसदी की जगह 30 फीसदी टैरिफ वसूलेगा. वहीं, 1 सितंबर से 300 बिलियन डॉलर के चाइनीज माल पर अमेरिका ने टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ट्रंप की इस घोषणा से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की थी कि वह अमेरिका से आयात होने वाले 75 बिलियन डॉलर के प्रोडक्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाएंगे. अमेरिका से आयात होने वाले करीब 5000 वस्तुओं पर चीन 5-10 फीसदी टैरिफ बढ़ाने के बारे में सोच रहा है. इसमें वहां से आयातित एग्रीकल्चर, एयरक्रॉफ्ट और क्रूड ऑयल शामिल हैं. इसके अलावा वह अमेरिका से आयात होने वाले कार कंपोनेंट पर भी दोबारा 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. इस फैसले को दो चरणों में- 1 सितंबर और 15 दिसंबर, से लागू किया जाएगा.