चीन के साथ जारी ट्रेड वार पर ट्रंप ने कहा, 'अमेरिकी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी'
ट्रंप ने कहा कि चीन अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाकर जो पैसा खा रहा है उससे निशाना बनाए गए किसानों की मदद की जा रही है.
Trending Photos
)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपनी रणनीति बनाम चीन का बचाव किया, जिसके सामान पर अमेरिका ने भारी टैरिफ लगाया है. जैसा कि दोनों राष्ट्र उच्चस्तरीय व्यापार वार्ता में लगे हुए हैं, ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को दुनिया में 'सर्वश्रेष्ठ' अर्थव्यवस्था कहा है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, "हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में अब तक सबसे अच्छी है. अब तक की लगभग सभी कैटेगरी में सबसे कम बेरोजगारी है." उन्होंने आगे कहा, "अमेरिकी अर्थव्यवस्था व्यापार सौदों के पूरा होने के बाद बड़े पैमाने पर विकास के लिए तैयार है."