Vande Bharat: क्या वाकई TATA को वंदे भारत के कोच बनाने का ऑर्डर मिला है? कंपनी ने बताया सच
topStories1hindi1627244

Vande Bharat: क्या वाकई TATA को वंदे भारत के कोच बनाने का ऑर्डर मिला है? कंपनी ने बताया सच

Vande Bharat Fare: किसी जमाने में शताब्दी और राजधानी ट्रेनों की खूब बातें होती थीं. लेकिन अब जिस ट्रेन से लोग सफर करने के लिए जमकर बुकिंग कर रहे हैं, वह है वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन. वंदे भारत इस वक्त देश के कई रूट्स पर चल रही है और इसे कई अन्य मार्गों पर भी चलाने की तैयारी है. 

Vande Bharat: क्या वाकई TATA को वंदे भारत के कोच बनाने का ऑर्डर मिला है? कंपनी ने बताया सच

Vande Bharat Booking: इंडियन रेलवे ट्रेनों के कोचों में बदलाव करने में जुटा हुआ है. यात्रियों का सफर आरामदायक रहे, इसके लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. किसी जमाने में शताब्दी और राजधानी ट्रेनों की खूब बातें होती थीं. लेकिन अब जिस ट्रेन से लोग सफर करने के लिए जमकर बुकिंग कर रहे हैं, वह है वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन. वंदे भारत इस वक्त देश के कई रूट्स पर चल रही है और इसे कई अन्य मार्गों पर भी चलाने की तैयारी है. 


लाइव टीवी

Trending news