इसुजु को भारतीय बाजार से उम्मीद, इस साल बढ़ सकती है 60 फीसदी बिक्री
Advertisement

इसुजु को भारतीय बाजार से उम्मीद, इस साल बढ़ सकती है 60 फीसदी बिक्री

वाहन कंपनी इसुजु भारतीय बाजार में पिक अप ट्रक और एसयूवी की बिक्री करती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: जापान की वाहन कंपनी इसुजु को इस साल भारतीय बाजार में अपनी बिक्री में 60 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि छोटे शहरों में पिकअप ट्रकों की मजबूत मांग से उसकी बिक्री में उल्लेखनीय इजाफा होगा. कंपनी भारतीय बाजार में पिक अप ट्रक और एसयूवी की बिक्री करती है. कंपनी का इरादा अपने आंध्र प्रदेश के संयंत्र से निर्यात बढ़ाने का भी है. इसुजु मोटर्स इंडिया के उप प्रबंध निदेशक एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष केन ताकाशिमा ने कहा, ‘‘छोटी सी अवधि की अपनी उपस्थिति में हम भारतीय बाजार में धीरे-धीरे आगे बढ़े हैं. पिछले साल हमारी बिक्री दोगुना होकर 5,000 इकाई पर पहुंची थी. इस साल हम बिक्री में 60 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.’’ 

इसुजु भारत में पिक अप (यात्री और वाणिज्यिक संस्करण) तथा एसयूवी का विनिर्माण और बिक्री करती है. कंपनी के आंध्र प्रदेश संयंत्र की शुरुआती क्षमता 50,000 इकाई की है. यह संयंत्र अप्रैल, 2016 में शुरू हुआ था. पिछले पांच साल में भारतीय बाजार के प्रवेश के बाद से कंपनी देश में 10,000 वाहन बेच चुकी है. फिलहाल देश के विभिन्न शहरों में कंपनी के आउटलेट्स की संख्या 35 है. 

(इनपुट भाषा से)

Trending news