Vistara के कर्मचारियों की वेतन कटौती मार्च तक जारी रहेगी
Advertisement

Vistara के कर्मचारियों की वेतन कटौती मार्च तक जारी रहेगी

विस्तारा एयरलाइन ने 30 जून को अपने करीब 40 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में 31 दिसंबर तक कटौती की घोषणा की थी. 

फाइल फोटो

मुंबई: विमानन कंपनी विस्तारा  (Vistara Airline) के कर्मचारियों की वेतन कटौती मार्च तक जारी रहेगी. हालांकि, एक जनवरी से पायलटों के लिए तीन दिन के बिना वेतन अवकाश को समाप्त किया जा रहा है. विस्तार के प्रवक्ता ने गुरुवार को  कहा पायलटों के लिए एयरलाइन 10 प्रतिशत की वेतन कटौती को लागू करेगी, वहीं उनके मासिक मूल उड़ान भत्ते को 20 घंटे से बढ़ाकर 40 घंटे किया जाएगा.

30 को हुआ पायलटों के वेतन में कटौती का ऐलान

विस्तारा टाटा समूह (Tata Group) और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore airlines) का संयुक्त उद्यम है. एयरलाइन ने 30 जून को अपने करीब 40 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में 31 दिसंबर तक कटौती की घोषणा की थी. कोरोना वायरस महामारी (Corona vius) के बीच नकदी प्रवाह घटने और यात्रियों की कमजोर मांग के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया था. पायलटों को हर महीने 70 घंटे का मूल उड़ान भत्ता मिल रहा था. यह वेतन का एक निश्चित हिस्सा है. इसे 31 दिसंबर तक घटाकर 20 घंटे किया गया था. सितंबर में एयरलाइन ने अपने पायलटों के लिए ‘तीन दिन के बिना वेतन अवकाश’ की पेशकश की थी.

ये भी पढ़ें-PM नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग्‍स सबसे आगे, विश्व के सभी नेताओं को पछाड़ा

 

Trending news