खुशखबरी, डिब्रूगढ़-बागडोगरा-दिल्ली के लिए विस्तारा की फ्लाइट शुरू होगी
Advertisement
trendingNow1502873

खुशखबरी, डिब्रूगढ़-बागडोगरा-दिल्ली के लिए विस्तारा की फ्लाइट शुरू होगी

विस्तारा एयरलाइन ने घोषणा की कि वह इस साल 3 अप्रैल से असम के डिब्रूगढ़ से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के जरिये दिल्ली तक जाने वाली दैनिक उड़ान शुरू करेगा.

खुशखबरी, डिब्रूगढ़-बागडोगरा-दिल्ली के लिए विस्तारा की फ्लाइट शुरू होगी

नई दिल्ली : विस्तारा एयरलाइन ने घोषणा की कि वह इस साल 3 अप्रैल से असम के डिब्रूगढ़ से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के जरिये दिल्ली तक जाने वाली दैनिक उड़ान शुरू करेगा. विमानन कंपनी ने बताया कि इस उड़ान के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और बागडोगरा से डिब्रूगढ़ और डिब्रूगढ़ से बागडोगरा उड़ान का टिकट 2399 रुपये में मिल रहा है. उसने बताया कि दिल्ली से डिब्रूगढ़ और डिब्रूगढ से दिल्ली जाने वाली उड़ान का टिकट 4999 रुपये में उपलब्ध है.

एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि डिब्रूगढ़ से बागडोगरा जाने वाली उड़ान रोजाना अपराह्न 12 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और अपराह्न 1 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद विमान बागडोगरा से अपराह्न दो बजकर 10 मिनट पर रवाना होगा और दिल्ली में अपराह्न साढ़े चार बजे पहुंचेगा. एयरलाइन की तरफ से यह भी गया कि दिल्ली से बागडोगरा जाने वाली उड़ान सुबह सात बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 10 बजे पहुंचेगी. विमान इसके बाद डिब्रूगढ़ के लिए रोजाना पूर्वाह्न 10 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगा.

Trending news