वोडाफोन ने 20 करोड़ डॉलर में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी भारती एयरटेल को बेची
Advertisement

वोडाफोन ने 20 करोड़ डॉलर में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी भारती एयरटेल को बेची

ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन अपनी 4.2 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर भारती एयरटेल से अलग हो गई है।

वोडाफोन ने 20 करोड़ डॉलर में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी भारती एयरटेल को बेची

नई दिल्ली : ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन अपनी 4.2 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर भारती एयरटेल से अलग हो गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन इस बात की पुष्टि करती है कि उसने भारती एयरटेल लिमिटेड में अपनी तकरीबन 4.2 फीसदी हिस्सेदारी भारती इंटरप्राइजेज (होल्डिंग) प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ डॉलर में बेच दी है। वोडाफोन ने भारती एयरटेल में अपनी समूची हिस्सेदारी सरकार की ओर से जारी नए मानदंडों का पालन करते हुए बेच दी। इसके अनुसार एकीकृत लाइसेंस के तहत किसी दूरसंचार ऑपरेटर के प्रतिस्पर्धी कंपनी में किसी तरह की हिस्सेदारी रखने पर रोक लगा दी गई है।

Social Media Score

Scores
Over All Score 0
Digital Listening Score0
Facebook Score0
Instagram Score0
X Score0
YouTube Score0

Trending news