बाजार में भारी उतार चढ़ाव, निफ्टी फिर 12,000 के नीचे, बैंक, ऑटो में लौटी खरीदारी
Advertisement

बाजार में भारी उतार चढ़ाव, निफ्टी फिर 12,000 के नीचे, बैंक, ऑटो में लौटी खरीदारी

खराब विदेशी संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज भी गिरावट के साथ खुले हैं, इस वक्त बाजार में भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 120 अंकों की गिरावट के बाद अब हर निशान के साथ फ्लैट कारोबार कर रहा है. ये 40,800 के स्तर के आस पास कारोबार कर रहा है.

बाजार में भारी उतार चढ़ाव, निफ्टी फिर 12,000 के नीचे, बैंक, ऑटो में लौटी खरीदारी

नई दिल्ली: खराब विदेशी संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज भी गिरावट के साथ खुले हैं, इस वक्त बाजार में भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 120 अंकों की गिरावट के बाद अब हर निशान के साथ फ्लैट कारोबार कर रहा है. ये 40,800 के स्तर के आस पास कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 40 अंकों से ज्यादा की नरमी थी जो कि अब फ्लैट हो चुका है. हालांकि निफ्टी 12,000 के ऊपर खुला था. लेकिन अब इस लेवल के नीचे फिसल गया है. 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक ने पहले 150 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया, अब इसमें खरीदारी लौट आई है. निफ्टी बैंक 154 अंक मजबूत हो चुका है, यानी निचले स्तरों से 300 अंकों की रिकवरी लौटी है. बैंक निफ्टी एक बार फिर 24,000 के स्तर के ऊपर पहुंच गया है. 
बाकी सेक्टर्स में IT सबसे ज्यादा टूटा हुआ है, ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी है. मेटल और रियल्टी में भी मजबूती है. इस वक्त निफ्टी के 30 शेयरों में तेजी है बाकी 20 शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के 14 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है, जबकि बाकी 16 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

निफ्टी में चढ़ने वाले

एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, NTPC, ONGC, UPL, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, BPCL, M&M, IOC

निफ्टी में गिरने वाले

विप्रो, टेक महिंद्रा, HCL टेक, TCS, ITC, इंफोसिस, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस,   

IT शेयरों में बिकवाली

टेक महिंद्रा, विप्रो, HCL टेक, माइंडट्री, TCS, कोफोर्ज,  नौकरी डॉट कॉम, इंफोसिस

बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी 

बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, RBL बैंक, PNB, इंडसइंड बैंक

ऑटो शेयर भी दौड़े

अशोक लेलैंड, भारत फोर्ज, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, अमाराराजा बैटरी, बजाज ऑटो

रियल्टी में खरीदारी  

गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडियाबुल्स रियल्टीज, ब्रिगेड, शोभा डेवलपर्स, फीनिक्स, सनटेक, ओबेरॉय रियल्टी

LIVE TV

Trending news