फाक्सवैगन ने लांच की अमीयो, शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपये
Advertisement

फाक्सवैगन ने लांच की अमीयो, शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपये

जर्मन वाहन कंपनी फाक्सवैगन ने अपनी नयी कार अमियो बाजार में पेश की जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 5.24 लाख रुपये से लेकर 7.05 लाख रुपये है।कंपनी ने इस कार को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया है और यह पहली चार मीटर से छोटी सेडान है।

फाक्सवैगन ने लांच की अमीयो, शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपये

नयी दिल्ली: जर्मन वाहन कंपनी फाक्सवैगन ने अपनी नयी कार अमियो बाजार में पेश की जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 5.24 लाख रुपये से लेकर 7.05 लाख रुपये है।कंपनी ने इस कार को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया है और यह पहली चार मीटर से छोटी सेडान है।

फाक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक माइकल मेयर ने एक बयान में इस पेशकश को भारत में फाक्सवैगन के लिए बहुत विशेष करार दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कंपनी इससे बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत बना पाएगी।

कंपनी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजिन वाली इस कार को पुणे स्थित कारखाने में बनाएगी। कंपनी ने इस कार के विकास में 720 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Trending news