नई दिल्ली: लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए शुरू की गई 15 विशेष ट्रेन में रेल मंत्रालय ने वेटिंग लिस्ट की सुविधा भी देने की घोषणा कर दी है. 22 मई से इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी जारी किए जाएंगे. अभी इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट नहीं मिलता था लेकिन बुधवार रात रेलवे ने नियमों में थोड़ा बदलाव किया है. अब इन स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट मिलेगी. इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी. हालांकि, वेटिंग लिस्ट का दायरा होगा सीमित होगा. आरएसी की कोई व्यवस्था नहीं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थर्ड एसी में 100 और स्लीपर में 200 वेटिंग
रेलवे ने इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की सीमा एसी थ्री टायर के लिए 100, एसी टू टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200, चेयर कार के लिए 100 और प्रथम एसी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 तय की है. इस तरह उसने कन्फर्म्ड टिकट के लिए मारामारी कम करने की कोशिश की है. 22 मई से शुरू हो रही यात्राओं के वास्ते टिकटों की बुकिंग के लिए यह बदलाव 15 मई से प्रभावित होगा. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कोई नई ट्रेन नहीं चलेगी. सभी ट्रेनें 30 जून तक रद्द रहेंगी. जिन लोगों ने पहले से मई-जून की टिकट बुक की होगी उनका पूरा किराया वापस होगा. पीआरएस काउंटर टिकट कैंसिलेशन का समय 280 दिन कर दिया गया है.



आरपीएस काउंटर टिकट कैसिंलेशन की समय-सीमा 3 माह से बढ़ाकर 6 माह कर दिया गया है. अभी जो स्पेशल ट्रेन के लिए कैंसिलेशन करने पर 50% की कटौती की जा रही थी और 24 घंटे पहले तक ही टिकट कैंसिल करने की अनुमति दी, उसे अब खत्म करके सामान्य रिफंड नियम लागू कर दिया गया है. छूट में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है.