2024 में सोने ने पकड़ी गजब रफ्तार, WGC ने क्यों कहा-नए साल में दाम में आएगी सुस्ती?
Gold Price Today: दिल्ली में शुक्रवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बंद हुईं. पिछले एक साल के दौरान गोल्ड प्राइस में करीब 30 प्रतिशत की तेजी आई है. अब नए साल में सोने की कीमत का क्या हाल रहेगा?
Gold Price Hike in 2024: साल 2024 में सोने की कीमत में कितनी भी तेजी आई हो लेकिन अगले साल यानी 2025 में इसके रेट बढ़ने की रफ्तार सुस्त रहेगी. मौजूदा साल के सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी गई. पिछले एक साल में ही सोना 30 फीसदी महंगा हो गया. अक्टूबर के महीने में गोल्ड प्राइस चढ़कर 80000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया. लेकिन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की मानें तो 2024 में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद 2025 में सोने की कीमतें धीमी गति से बढ़ेंगी. अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर इंटरनेशनल मार्केट पर कई तरह से पड़ेगा.
दुनियाभर के निवेशकों को नर्वस कर सकता है ट्रंप का कार्यकाल
डब्ल्यूजीसी (WGC) की रिपोर्ट में कहा गया कि 2025 में सोने की कीमत ग्रोथ और महंगाई जैसे कारणों से प्रभावित होगी. इंडस्ट्री एसोसिएशन ने साल 2025 की आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव में निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में संभावित ट्रेड वार और बढ़ी हुई ब्याज दर इकोनॉमिक ग्रोथ में गिरावट ला सकती है. इसका असर यह होगा कि निवेशकों और ग्राहकों की मांग प्रभावित होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी की निगाहें डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल पर हैं. उनका यह टेन्योर अमेरिका की लोकल इकोनॉमी को तो बढ़ावा दे सकता है लेकिन दुनियाभर के निवेशकों को यह नर्वस कर सकता है.
चीन के केंद्रीय बैंक ने की बड़ी खरीदारी
साल 2024 की शुरुआत में सोने की तेजी का कारण केंद्रीय बैंकों, विशेषकर पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना और अन्य उभरते बाजारों ने इस बहुमूल्य धातु की बड़ी खरीद की थी. फेडरल रिजर्व के हालिया मौद्रिक ढील और पश्चिम एशिया और यूक्रेन में युद्ध समेत जियो पॉलिटिकल टेंशन के दौरान सुरक्षित निवेश की चाहत से इसे और बढ़ावा मिला. हालांकि, ट्रंप की चुनावी जीत के बाद डॉलर में तेजी के बाद गोल्ड में तेजी का सिलसिला रुक गया है.
सोने की कीमत को लेकर क्या है संभावना?
कुछ बैंक अभी भी अगले साल सोने की कीमत में तेजी की संभावनाओं पर बुलिश हैं. इंटरनेशन मार्केट में यह 2,700 यूएस डॉलर प्रति औंस के करीब है. गोल्डमैन सैक्स ग्रुप का अनुमान है कि यह 2025 के अंत तक 3,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा, जबकि यूबीएस एजी इसका भविष्य 2,900 यूएस डॉलर के करीब देख रहा है. डब्ल्यूजीसी ने कहा, गोल्ड मार्केट में चीन की कार्रवाई पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. अब तक, वहां के निवेशकों ने कीमत को सपोर्ट किया है. दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 77000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बंद हुईं.