नई दिल्ली. अक्सर लोग सफल लोगों की सफलता की कहानियां सुनते हैं और उनके विचारों को फोलो भी करते हैं, लेकिन सफल बनने के लिए वो आदतें भी जरूरी हैं जो सफल लोग के अंदर होती है. सोने से पहले आप जो काम करते हैं उसका असर अगले दिन के काम पर जरूर दिखाई देता है. इसलिए दुनिया के चार सबसे सफल लोगों की सोने से पहले क्या आदत है इसे जानना भी जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानते हैं दुनिया के कुछ सफलतम लोगों की बेडटाइम हैबिट्स के बारे में...


रोज रात पढ़ना जरूरी मानते हैं
बिल गेट्स, फाउंडर माइक्रोसॉफ्ट

बायोग्राफी, इतिहास, फिलोसॉफी से जुड़ी किताब पढ़ते हैं.
सोने से पहले रोज कम से कम एक घंटा जरूरी मानते हैं.
कम से कम 7 घंटे नींद लेते हैं। इसके बिना काम में मन नहीं लगता.


 


पढ़ना-लिखना इनका भी शौक
बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका

हर रोज आधी रात तक पढ़ते हैं और कुछ लिखते भी हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब 11 बजे तक मीटिंग करते थे.
रात 1 बजे सोते हैं और सुबह सात बजे जाग जाते हैं.


टेस्ला के को फाउंडर एलन मस्क (FILE PIC)

कह चुके हैं खुद को नाइट आउल
एलन मस्क, को-फाउंडर टेस्ला

खुद को नाइट आउल मानते हैं। रात 1 से सुबह 7 बजे तक सोते हैं.
कभी दिनभर में 7-8 डाइट कोक पीते थे। अब 2 तक सीमित हैं.
कहते हैं इससे उन्हें दिनभर काम करने की ताकत मिलती है.


मशहूर लेखक स्टीफन किंग (FILE PIC)

सारे तकिए एक दिशा में जमाते हैं
स्टीफन किंग, लेखक

सोने से पहले टूथ ब्रश जरूर करते हैं और हाथ भी धोते हैं. 
सारे तकियों को एक खास तरह से एक दिशा में जमाते हैं.
इसका कारण तो वे नहीं बताते। पर जानते हैं ये अजीब आदत है.