भारत में इतने महंगे क्यों मिलते हैं iPhones? यहां समझिए पूरा गणित
Advertisement
trendingNow1987719

भारत में इतने महंगे क्यों मिलते हैं iPhones? यहां समझिए पूरा गणित

बुधवार को Apple कंपनी ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सीरीज के मॉडल्स के बारे में हर चीज बता दी है. इस सीरीज में आईफोन 13 सीरीज के चार मॉडल iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max पेश किए गए हैं.

समझिए iPhone 13 पर कितना लगता है टैक्स (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बुधवार को Apple कंपनी ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सीरीज के मॉडल्स के बारे में हर चीज बता दी है. इस सीरीज में आईफोन 13 सीरीज के चार मॉडल iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max पेश किए गए हैं. भारतीय बाजार में Apple iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. हालांकि, USA में iPhone 13 की कीमत $699 (लगभग 51,310 रुपये) है. इसकी कीमत में इतना अंतर होने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सवाल पूछे.

  1. iPhone 13 सीरीज हुई लॉन्च
  2. समझिए iPhone 13 पर कितना लगता है टैक्स
  3. अमेरिका में कितना लगता है iPhone पर टैक्स

क्यों आता है कीमतों में इतना फर्क?

आपको बताते हैं कि फोन की कीमतों में आखिर इतना फर्क क्यों है? उदाहरण के लिए, iPhone 13 मॉडल भारत में आयात (Import) किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि भारतीयों को स्मार्टफोन पर 22.5% सीमा शुल्क यानी कस्टम ड्यूटी देनी होगी. भारतीय ग्राहकों को iPhone 13 मिनी खरीद पर कस्टम टैक्स के रूप में लगभग 10,880 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, ग्राहकों को iPhone 13 की खरीदारी पर GST का भुगतान करना होगा. मौजूदा दरों पर iPhone 13 पर GST करीब 10,662 रुपये है. दूसरी ओर, USA में फोन की कीमतों में स्टेट टैक्स शामिल नहीं होता है जो कि एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होता है. उदाहरण के लिए, न्यूयॉर्क शहर में टैक्स की दर 9% है जबकि फ्लोरिडा में यह सिर्फ 7% है. 

Apple भारत में अपनी असेंबली लाइन का विस्तार कर रहा है. टेक कंपनी ने पिछले साल भारत में iPhone 12 का निर्माण शुरू किया था, और यह जल्द ही भारत में iPhone 13 रेंज का निर्माण शुरू कर सकता है.

iPhone 13 सीरीज रेंज पर ग्राहकों को कितना टैक्स देना होगा?

iPhone 13 Mini पर कुल टैक्स: 21,543 रुपये

iPhone 13 पर कुल टैक्स: 24,625 रुपये

iPhone 13 Pro पर कुल टैक्स: 36,952

iPhone 13 Pro Max पर कुल टैक्स: 40,034 रुपये

यह भी पढ़ें: अब गूगल बेचेगा 'चिप्‍स', साथ में पैकेट पर आपको दे रहा अपना नाम छपवाने का मौका

आईफोन 13 पर लगने वाला टैक्स फोन की कीमतों में अंतर की सबसे बड़ी वजह बना हुआ है. हालांकि, फॉरेक्स और कमीशन जैसे अन्य कारण भी फोन की कीमतों में बढ़ोतरी करते हैं. ऐसे में कस्टमर्स को एकमात्र राहत कैशबैक ऑफर ही दे सकता है. हालांकि, इस साल के ऑफर्स का ऐलान होना अभी बाकी है. iPhone 13 सीरीज की बिक्री भारत में 24 सितंबर से शुरू होगी.

LIVE TV

Trending news