Gold Rate: 2500 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की भी कीमत बढ़ी, खरीदारी से पहले चेक करें आज का भाव
Gold-Silver rate: जो सोना बीते कुछ हफ्ते पहले भाव गिरने की वजह से चर्चा में था, उसकी कीमतों में अब लगातार तेजी का दौर शुरू हो गया है. वेडिंग सीजन में सोने की कीमत में आई तेजी से शादियों के खर्च बढ़ा दिए हैं.
Gold Rate: जो सोना बीते कुछ हफ्ते पहले भाव गिरने की वजह से चर्चा में था, उसकी कीमतों में अब लगातार तेजी का दौर शुरू हो गया है. वेडिंग सीजन में सोने की कीमत में आई तेजी ने शादियों के खर्च बढ़ा दिए हैं. साउथ कोरिया और सीरिया में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के चलते सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. अगर आंकड़ों को देखें तो 5 दिसंबर के बाद से सोना 2500 रुपये तक महंगा हो चुका है.
जिस तरह से वैश्विक बाजार की हालात बन रही है, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और तेजी आने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि डॉलर इंडेक्स में तेजी से सोने की रफ्तार को थोड़ा ब्रेक लगाकर रखा है. अगर 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के भाव को देखें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी रेटलिस्ट के मुताबित 11 दिसंबर को सोने-चांदी के भाव कुछ इस तरह से हैं...
24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77666 रुपये प्रति 10 ग्राम.
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 77355 रुपये प्रति 10 ग्राम.
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 71142 रुपये प्रति 10 ग्राम.
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 58250 रुपये प्रति 10 ग्राम.
14 कैरेट वाले सोने की कीमत 45435 रुपये प्रति 10 ग्राम.
चांदी की कीमत 92700 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
सोने की वायदा कीमत
मजबूत हाजिर मांग से सोने की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली. मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 12 रुपये की तेजी के साथ 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. MCX में फरवरी, 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 12 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,149 लॉट का कारोबार हुआ.
चांदी की वायदा कीमत
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 694 रुपये की गिरावट के साथ 94,831 रुपये प्रति किग्रा रह गया. MCX में चांदी के मार्च, 2025 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 694 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94,831 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 4,384 लॉट का कारोबार हुआ.