विप्रो का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा, पिछली तिमाही की तुलना में कम
Advertisement

विप्रो का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा, पिछली तिमाही की तुलना में कम

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) के तहत डॉलर के संदर्भ में कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में आया 33.6 करोड़ डॉलर रही तथा कुल 2.1 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ.

विप्रो का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा, पिछली तिमाही की तुलना में कम

बेंगलुरू : प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो का मुनाफा चालू वित्त वर्ष (2017-18) की दूसरी तिमाही में 2,198 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 6 फीसदी अधिक है, जबकि तिमाही दर तिमाही आधार पर 5.5 फीसदी अधिक है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल राजस्व 13,420 करोड़ रुपये रहा, जोकि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 2.5 फीसदी कम है तथा पिछली तिमाही की तुलना में 1.5 फीसदी कम है.

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) के तहत डॉलर के संदर्भ में कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में आया 33.6 करोड़ डॉलर रही तथा कुल 2.1 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की वैश्विक आईटी सेवाओं से आय में साल-दर-साल आधार पर 5.1 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

Trending news