Pakistan Crisis: बदतर हुए पाकिस्तान के हालात, 1 किलो आटे का भाव 150 रुपये के पार, विश्व बैंक ने घटाया ग्रोथ रेट अनुमान
Advertisement
trendingNow11524386

Pakistan Crisis: बदतर हुए पाकिस्तान के हालात, 1 किलो आटे का भाव 150 रुपये के पार, विश्व बैंक ने घटाया ग्रोथ रेट अनुमान

World Bank Report: पाकिस्तान में आर्थिक (Pakistan Economy) हालात खराब होते जा रहे हैं. यहां पर रोटी समेत रोजमर्रा खाने के सामान के लिए भी लोग तरस रहे हैं. यहां पर आटा-दूध, चावल जैसे सामान भी लोगों को नहीं मिल रहा है.

Pakistan Crisis: बदतर हुए पाकिस्तान के हालात, 1 किलो आटे का भाव 150 रुपये के पार, विश्व बैंक ने घटाया ग्रोथ रेट अनुमान

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक (Pakistan Economy) हालात खराब होते जा रहे हैं. यहां पर रोटी समेत रोजमर्रा खाने के सामान के लिए भी लोग तरस रहे हैं. यहां पर आटा-दूध, चावल जैसे सामान भी लोगों को नहीं मिल रहा है. इन सबके बीच विश्व बैंक ने पाकिस्तान के ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट का अनुमान लगाया है. विश्व बैंक ने चालू साल (2022-23) में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर को घटाकर दो फीसदी पर आने का अनुमान लगाया है. 

पूर्व के अनुमान से कम रहेगा ग्रोथ रेट
आपको बता दें जून, 2022 के अनुमान से दो फीसदी अंक कम है. विश्व बैंक की वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया है कि भीषण बाढ़ और वैश्विक वृद्धि दर में गिरावट की वजह से पाकिस्तान की वृद्धि दर पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि विश्व बैंक की यह रिपोर्ट लंबे समय तक चलने वाली तेज सुस्ती की ओर इशारा करती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल वैश्विक वृद्धि दर 1.3 फीसदी रहेगी. जून में वैश्विक वृद्धि दर तीन फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था.

24.5 फीसदी पर पहुंची मुद्रा स्फीति
विश्व बैंक समूह के एक प्रमुख प्रकाशन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उच्च मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरों, निवेश में कमी और यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते आए व्यवधान के कारण वैश्विक वृद्धि तेजी से नीचे आ रही है. इसके साथ ही पाकिस्तान में मुद्रास्फीति 24.5 फीसदी के हाई पर पहुंच गई है. 

एक किलो आटे का भाव 150 रुपये
आपको बता दें पाकिस्तान में आटे का भाव 150 रुपये प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गया है. यहां पर 15 किलो आटे की बोरी की कीमत 2250 रुपये में बिक रही है. इसके साथ ही लाहौर में भी आटे का भाव 145 रुपये प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गया है. 

भाषा - एजेंसी

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news