WPI: दिसंबर में थोक महंगाई में गिरावट, फूड आइटम्स सस्ता होने से मिली बड़ी राहत
Advertisement

WPI: दिसंबर में थोक महंगाई में गिरावट, फूड आइटम्स सस्ता होने से मिली बड़ी राहत

WPI December: रीटेल मंहगाई दर में गिरावट के बाद अब थोक महंगाई दर में भी राहत मिली है. दिसंबर में थोक महंगाई दर 1.22 परसेंट रही है. फूड आइटम्स की कीमतें घटने का फायदा महंगाई दर में गिरावट की बड़ी वजह है. 

December WPI: दिसंबर में थोक महंगाई में गिरावट

नई दिल्ली: WPI December: थोक महंगाई से राहत में मिली है. दिसंबर थोक महंगाई दर अनुमान से कम रही है. दिसंबर में थोक महंगाई पिछले महीने यानी नवंबर 2020 के 1.55 परसेंट से घटकर 1.22 पर आ गई है. साल दर साल के हिसाब से देखें तो थोक महंगाई दर में बड़ी राहत है. सरकारी आंकड़ं के मुताबिक दिसंबर, 2019 में थोक महंगाई दर 2.76 परसेंट थी, खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में कमी से दिसंबर, 2020 में थोक महंगाई दर में गिरावट देखी गई है. 

ये भी पढ़ें- नई मुश्किल! घर खरीदना होगा महंगा! मेनटेनेंस डिपॉजिट पर लगेगा 18 परसेंट GST

फूड आइटम्स की थोक महंगाई घटी

डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में WPI Food Index पर आधारित महंगाई दर 0.92 परसेंट रह गई है, जो कि नवंबर, 2020 में खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 4.27 परसेंट थी. इसके अलावा 
दिसंबर में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर पिछले महीने के 2.72 परसेंट से टकर -1.61 परसेंट और  मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की थोक महंगाई दर 2.97 परसेंट से बढ़कर 4.24 परसेंट रही है. 

फ्यूल एंड पावर की महंगाई दर बढ़ी

दिसंबर में फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई दर -9.87 परसेंट से बढ़कर -8.72 परसेंट रही है. सब्जियों की थोक महंगाई 12.24 परसेंट से घटकर -13.2 परसेंट हो गई है. इसमें आलू की थोक महंगाई 115.12 फीसदी से घटकर 37.75 फीसदी, प्याज की थोक महंगाई -7.58 फीसदी से घटकर -54.69 फीसदी रही है. दिसंबर में दूथ की थोक महंगाई नवंबर के 5.53 फीसदी से घटकर 3.91 फीसदी, अंडे, मांस की थोक महंगाई 0.61 फीसदी से बढ़कर 1.41 फीसदी रही है. 

ये भी पढ़ें- GST on Notice Period: नौकरी छोड़ रहे हैं तो पढ़ लें, नोटिस पीरियड पूरा नहीं किया तो देना पड़ेगा GST

LIVE TV

Trending news