सस्ते तेल का दिखा असर, जुलाई महीने में थोक महंगाई दर गिरकर 1.08% पर पहुंची
Advertisement

सस्ते तेल का दिखा असर, जुलाई महीने में थोक महंगाई दर गिरकर 1.08% पर पहुंची

प्राइमरी आर्टिकल मंहगाई दर 6.72% से घटकर 5.03% पहुंच गई है. मैन्युफैक्चरिंग महंगाई दर 0.94% से घटकर 0.34% पर पहुंच गई है.

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली: सस्ते तेल और फूड आइटम्स की वजह से जुलाई महीने में थोक महंगाई दर (WPI) में गिरावट दर्ज की गई है. जुलाई महीने में WPI महंगाई दर 1.08% पर पहुंच गई है. जून महीने में यह महंगाई दर 2.02 फीसदी थी. वहीं, जुलाई 2018 में महंगाई दर 9 (WPI) 5.27 फीसदी थी.

प्राइमरी आर्टिकल मंहगाई दर 6.72% से घटकर 5.03% पहुंच गई है. मैन्युफैक्चरिंग महंगाई दर 0.94% से घटकर 0.34% पर, खाद्य महंगाई दर 5.04% से घटकर 4.54%, फ्यूल और पावर महंगाई दर -2.20% से घटकर -3.64% पर पहुंच गई है.

वहीं, मई संशोधित WPI महंगाई दर 2.45% से बढ़कर 2.79%. सब्जियों की WPI 24.76% से घटकर 10.67%, दाल महंगाई दर 23.06% से घटकर 20.08%, चीनी महंगाई दर 4.01% से घटकर -0.94%, नॉन-फूड महंगाई दर 5.06% से घटकर 4.29% और केमिकल महंगाई दर 1.45% से घटकर 0.42% पर पहुंच गई है.

Trending news