मार्च में थोक महंगाई दर 2.47% पर, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्‍ती
Advertisement

मार्च में थोक महंगाई दर 2.47% पर, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्‍ती

मार्च में थोक महंगाई में मामूली गिरावट देखने को मिली है. मार्च में थोक महंगाई दर घटकर 2.47 फीसदी रही है. फरवरी में थोक महंगाई दर 2.48 फीसदी रही थी.

मार्च में थोक महंगाई में मामूली गिरावट देखने को मिली है.

नई दिल्ली: मार्च में थोक महंगाई में मामूली गिरावट देखने को मिली है. मार्च में थोक महंगाई दर घटकर 2.47 फीसदी रही है. फरवरी में थोक महंगाई दर 2.48 फीसदी रही थी. मार्च में थोक महंगाई दर पिछले 9 महीनों के निचले स्तर पर रही है. बता दें कि जनवरी की थोक महंगाई दर 2.84 फीसदी से संशोधित करके 3.02 की गई है. महीने दर महीने आधार पर मार्च में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 3.04 फीसदी से घटकर 3.03 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर मार्च में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 0.79 फीसदी से घटकर 0.0.24 फीसदी रही है.

  1. मार्च में थोक महंगाई में मामूली गिरावट आई
  2. मार्च में थोक महंगाई दर घटकर 2.47 फीसदी
  3. फरवरी में थोक महंगाई दर 2.48 फीसदी थी

सस्ती हुईं खाने-पीने की चीजें
महीने दर महीने आधार पर मार्च में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 0.07 फीसदी से घटकर -0.07 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर मार्च में सब्जियों की थोक महंगाई दर 15.26 फीसदी से घटकर -2.7 फीसदी रही है.

ईंधन की महंगाई बढ़ी
महीने दर महीने आधार पर मार्च में ईंधन और ऊर्जा की थोक महंगाई दर 3.81 फीसदी से बढ़कर 4.70 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर मार्च में नान-फूड ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर -2.66 फीसदी के मुकाबले -1.39 फीसदी रही है.

प्याज हुई सस्ती
महीने दर महीने आधार पर मार्च में अंडा, मांस और मछली की थोक महंगाई दर -0.22 फीसदी के मुकाबले -0.82 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर मार्च में फूड ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 0.88 फीसदी के मुकाबले -0.29 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर मार्च में दालों की थोक महंगाई दर -24.51 फीसदी के मुकाबले -20.58 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर मार्च में प्याज की थोक महंगाई दर 118.95 फीसदी के मुकाबले 42.22 फीसदी रही है.

Trending news