रियल एस्टेट कंपनी के मालिक बने चीन के सबसे अमीर शख्स, जैक मा को पीछे छोड़ा
Advertisement

रियल एस्टेट कंपनी के मालिक बने चीन के सबसे अमीर शख्स, जैक मा को पीछे छोड़ा

एवरग्रैड ग्रुप के मालिक शू जियायिन करीब 42.5 अरब डॉलर के मालिक हैं, जबकि जैक मा की संपत्ति 35.4 अरब डॉलर और टेनसेंट के संस्थापक पोनी मा हुआटेंग की संपत्ति 35.3 अरब डॉलर है.

फोर्ब्स की रियल-टाइम रैंकिंग में दुनिया के अरबपतियों की सूची में शू को 20वें स्थान पर रखा गया है. (फाइल फोटो)

बीजिंग: एक रियल एस्सेट कंपनी के मालिक 36.7 अरब डॉलर की नेट बर्थ के साथ चीन में सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं और उन्होंने अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा को पीछे छोड़ दिया है. सोमवार को यह जानकारी दी गई.

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि एवरग्रैड ग्रुप के मालिक शू जियायिन करीब 42.5 अरब डॉलर के मालिक हैं, जबकि जैक मा की संपत्ति 35.4 अरब डॉलर और टेनसेंट के संस्थापक पोनी मा हुआटेंग की संपत्ति 35.3 अरब डॉलर है.

फोर्ब्स की रियल-टाइम रैंकिंग में दुनिया के अरबपतियों की सूची में शू को 20वें स्थान पर रखा गया है, जो कि जैक मा से एक स्थान ऊपर हैं और हुआटेंग से दो स्थान ऊपर हैं. रियल एस्टेट दिग्गज को फोर्ब्स द्वारा 2017 में चीन का सबसे अमीर आदमी घोषित किया गया था.

चीन की सिक्युरीटीज जर्नल के मुताबिक, हालांकि 2018 में उनकी दौलत थोड़ी घटी है. लेकिन एवरग्रीन के शेयरों में आई तेजी ने उन्हें दुबारा चीन के अमीरों की सूची में  शीर्ष पर पहुंचा दिया है, क्योंकि पिछले महीने से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. इस सूची में शामिल होनेवाली पहली महिला यांग हुईयान है, जो प्रॉपर्टी डेवलपर है और उनकी संपत्ति 18.2 अरब डॉलर है.

चीन के सबसे कम उम्र के अरबपति झांग यिमिंग (34) बाइटडांस के संस्थापक हैं. बाइटडांस एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसने लोकप्रिय एप डॉयिन (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टिकटोक नाम से प्रचलित) विकसित किया है. झांग की संपत्ति अनुमानित 68 लाख डॉलर है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news