खुशखबरी, जल्द 5 रुपये की एसआईपी भी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकेंगे
Advertisement
trendingNow1568292

खुशखबरी, जल्द 5 रुपये की एसआईपी भी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकेंगे

आने वाले महीनों में आप पांच रुपये की SIP भी म्युचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे और अमेन व फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के बाद पेमेंट करते समय भी SIP करना मुमकिन.

खुशखबरी, जल्द 5 रुपये की एसआईपी भी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकेंगे

नई दिल्ली : आने वाले महीनों में आप पांच रुपये की SIP भी म्युचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे और अमेन व फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के बाद पेमेंट करते समय भी SIP करना मुमकिन. म्युचुअल फंड कंपनियों के संगठन AMFI ने  म्युचुअल फंड की पहुंच हर कोने तक पहुंचाने के लिए अगले 10 सालों में 100 लाख करोड़ AUM का लक्ष्य रखा है.

छोटे शहरों के लोगों को म्युचुअल फंड से जोड़ना आसान
एएमएफआई के चीफ एग्जिक्यूटिव एनएस वेंकटेश के मुताबिक आधार की मदद से छोटे शहरों के लोगों को म्युचुअल फंड से जोड़ना आसान हो गया है और लोगों का म्युचुअल फंड में भरोसा कम नहीं हुआ है. बाजार के उतार चढ़ाव के कारण लोग निवेश कम कर रहे हैं. इस सुविधा के अगले 8 से 10 महीने में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.

म्युचुअल फंड में 15 प्रतिशत शेयर छोटे शहरों से हैं, इस लक्ष्य को आने वाले सालों में बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य है. इसी के साथ अमेजन फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग में भी एसआईपी मुमकिन होगी. टेक्नोलॉजी की मदद से 5 रुपये की एसआईपी मुमकिन होगी.

कितना सही म्युचुअल फंड?  
- म्युचुअल फंड में भरोसा कम नहीं हुआ
- बाजार के उतार चढ़ाव की वजह से निवेश कम
- 10 साल में 100 लाख करोड़ का AUM का लक्ष्य
- म्युचुअल फंड में 15% शेयर छोटे शहरों से
- आने वाले सालों में 30% का लक्ष्य
- आधार की मदद से पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी
- मिससेलिंग की शिकायत बिलकुल नहीं
- 5 रुपए की एसआईपी भी आएगी
- टेकनोलॉजी की मदद से 5 रुपए की एसआईपी मुमकिन
- एमेजॉन-फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग में भी SIP मुमकिन होगा
- 8-10 महीने में शुरू होने की उम्मीद

Trending news