Zee News Select: बिजनेस की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 12 September 2022
Advertisement

Zee News Select: बिजनेस की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 12 September 2022

Zee News Select 12 September: रेलवे फ्री में दे रहा खाना और आरबीआई ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस... यहां जानें आज कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल... पढ़ें बिजनेस की 10 ट्रेंडिंग खबरें...

 

Zee News Select: बिजनेस की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 12 September 2022

1. Indian Railways: रेलवे के करोड़ों यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब ट्रेन में फ्री मिलेगा खाना-पानी, IRCTC ने बनाया नया प्लान

Indian Railways free meal policy: आपको पता है कि कई बार रेलवे की ओर से ट्रेन में आपको फ्री खाना मिलता है. इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना होता है. आइए आपको रेलवे की इस सुविधा के बारे में बताते हैं-

2. RBI: 22 सितंबर से बंद हो जाएगा ये बैंक, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे अपना पैसा, रिजर्व बैंक ने दी बड़ी जानकारी

Reserve Bank Of India: अगर आपका भी बैंक में खाता है तो जान लें रिजर्व बैंक (Reserve Bank) जल्द ही एक बैंक को बंद करने जा रहा है. जानें ग्राहकों के पैसे का अब क्या होगा-

3. Air India: कॉम्पटीटर्स को कड़ी टक्कर देने जा रही है एयर इंडिया, कंपनी ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Air India News: देश की प्रमुख एविएशन कंपनी ने अपने बेड़े का विस्तार करने से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की है. एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान शामिल हैं.

4. Petrol Price Today: व‍ित्‍त मंत्री के बयान के बाद सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल? यहां जान‍िए आज का रेट

Petrol-Diesel Price Today : क्रूड ऑयल के रेट में आई भारी ग‍िरावट का असर पेट्रोल-डीजल की कीमत पर द‍िखाई नहीं दे रहा है. करीब साढ़े तीन महीने से घरेलू बाजार में तेल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ.

5. Bank Privatization: इसी महीने बिकने जा रहा ये बड़ा बैंक! सरकार की तैयार‍ियां पूरी, आपका खाता भी तो नहीं?

IOB & CBI Privatization: सरकार बैंकिंग विनियमन अधिनियम में संशोधन करके पीएसयू बैंकों (PSB) में विदेशी स्वामित्व पर 20 प्रत‍िशत की सीमा को हटाने की तैयारी में है. इस पर जल्‍द कैब‍िनेट की भी मुहर लग सकती है.

6. Business Idea: इस पौधे की खेती से बदल जाएगी क‍िस्‍मत! 5 हजार के न‍िवेश पर होगी 4 लाख की कमाई; ये है पूरा तरीका

Bonsai Plant Business: ब‍िजनेस की तलाश कर रहे लोगों के ल‍िए आज हम एक ब‍िजनेस आइड‍िया लेकर आए हैं. इसमें आप कम पैसों का न‍िवेश करके अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. यह ब‍िजनेस है बोन्साई प्लांट (Bonsai Plant) का.

7. Gold Price: नवरात्रि से पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 5596 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड, तुरंत कर लें खरीदारी

Gold Price Today Delhi:  नवरात्रि से पहले सोने की कीमतों (Sona ka aaj ka bhav) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आइए चेक करें आज का भाव-

8. Anil Ambani's Reliance Capital: अन‍िल अंबानी की इस कंपनी की वैल्यू हुई जीरो! टूट गईं उम्‍मीदें, न‍िवेशकों में हाहाकार

Reliance Group : म‍िडकैप 50 का ह‍िस्‍सा रही यह कंपनी लाइफ, जनरल और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस से जुड़ी सर्व‍िस देती थी. इसके अलावा र‍िलायंस कैप‍िटल ने कमर्श‍ियल, होम फाइनेंस, इक्‍व‍िटी और कमोड‍िटी ब्रोक‍िंग जैसे फील्‍ड में भी सेवाएं दी हैं.

9. GST On Rent: क‍िराये के घर पर भी देना होगा 18 प्रत‍िशत GST? सरकार ने दी बड़ी जानकारी

GST: सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही खबरों में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि सरकार ने 18 जुलाई से जीएसटी के न‍ियमों में बदलाव कर द‍िया है. इसके तहत यद‍ि आप क‍िराये पर रहते हैं तो आपको किराये पर 18 प्रत‍िशत जीएसटी देना होगा.

10. SBI Customer: आपकी गाड़ी में लगा है FastTag तो एसबीआई ने दी खास सुविधा, करोड़ों ग्राहकों को होगा फायदा

State Bank of India FASTag: अगर आप भी गाड़ी चालते हैं और आपकी गाड़ी में फास्टैग (FASTag) लगा है तो आप खुश हो जाइए. स्टेट बैंक की तरफ से खास सुविधा दी जा रही है-

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news