सब्जी-भाजी के साथ अब Zepto 10 मिनट में घर पहुंचाएगा पका-पकाया खाना, स्विगी, जोमैटो को सीधी टक्कर
Advertisement
trendingNow12553799

सब्जी-भाजी के साथ अब Zepto 10 मिनट में घर पहुंचाएगा पका-पकाया खाना, स्विगी, जोमैटो को सीधी टक्कर

Zepto 10 Minute Food Delivery:जेप्टो ने 10 मिनट फूड डिलीवरी सेंगमेंट में एंट्री मार ली है. जेप्टो कैफे ( Zepto Cafe) के नाम से फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस ऐप की मदद से आप 10 मिनट में खाना ऑर्डर कर सकेंगे.  

 सब्जी-भाजी के साथ अब Zepto 10 मिनट में घर पहुंचाएगा पका-पकाया खाना, स्विगी, जोमैटो को सीधी टक्कर

Zepto 10 Minute Food Delivery: इधर मोबाइल उठाकर खाना ऑडर किया और 10 मिनट में गरमा गरम खाना आपके दरवाजे पर पहुंच जाता है. 10 मिनट में फूड डिलीवरी के इस सेगमेंट में स्विगी और जोमैटो जैसे धुरधंर खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए अब क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जेप्टो ( Zepto) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जेप्टो ने 10 मिनट फूड डिलीवरी सेंगमेंट में एंट्री मार ली है. जेप्टो कैफे ( Zepto Cafe) के नाम से फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस ऐप की मदद से आप 10 मिनट में खाना ऑर्डर कर सकेंगे.  

फूड डिलीवर करेगा जेप्टो  
तेजी से बढ़ रहे क्विक कॉमर्स सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के बाद अब जेप्टो ने फूड डिलीवरी सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर ली है. अगले हफ्ते जेप्टो का नया ऐप Zepto Cafe लॉन्च किया जाएगा, जहां से आप 10 मिनट में खाना ऑर्डर कर मंगवा सकेंगे.  

जेप्टो के सीईओ और को-फाउंडर आदित पालिचा ने 11 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया. पालिचा ने अपने पोस्ट में लिखा, कि अगले हफ्ते जेप्टो कैफे लॉन्च किया जाएगा. कैफे काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हम हर महीने 100 से ज्यादा कैफे लॉन्च कर रहे हैं.  अब तक 30 हजार प्लस ऑर्डर रोजाना डिलीवर कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि जेप्टो कैफे कितने शहरों में लॉन्च किया जाएगा.  

10 मिनट फूड डिलीवरी सेक्टर स्विगी और जोमैटो को टक्कर 

फूड डिलीवरी सेगमेंट में जेप्टो की एंट्री से स्विगी और जेप्टो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इसी साल स्विगी ने बोल्ट के लॉन्च के साथ 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की थी. जोमैटो भी क्विक सर्विस की सुविधा देता है. अब जेप्टो के फूड डिलीवरी सेगमेंट में उतरने से इनकी प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी.   

Trending news