जानें, Zomato के एक ट्वीट पर दूसरी कंपनियों ने क्‍यों लिए मजे, फिर मिला करारा जवाब...
Advertisement

जानें, Zomato के एक ट्वीट पर दूसरी कंपनियों ने क्‍यों लिए मजे, फिर मिला करारा जवाब...

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने 3 जुलाई को एक ट्वीट किया था, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए. इस ट्वीट के जरिए कंपनी ने साफ कर दिया कि वह बहुत जल्द घर का खाना भी डिलीवर करेगी.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: 'ट्विटर और ट्रेंड' की दुनिया बड़ी ही निराली है. लोगों को बस बहाना चाहिए और देखते-देखते कोई ट्वीट, पोस्ट, फोटो और वीडियो वायरल हो जाता है. अब मुद्दे पर आते हैं. 3 जुलाई को फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने एक ट्वीट के जरिए संकेत दिए कि बहुत जल्द वह घर का बना खाना डिलीवर करेगी. इसके लिए आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'Guys, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए.' यह ट्वीट सोशल मीडिया पर  बहुत तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.

जोमैटो के इस ट्वीट की तरह अब कई नामी-गिरामी देशी-विदेशी कंपनियों ने ट्वीट किया है. तमाम कंपनियों के ट्वीट के बाद Zomato ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया जो फिर से वायरल हो रहा है.

YouTube India ने ट्वीट किया, कभी-कभी रात के 3 बजे फोन साइड पे रख के सो जाना चाहिए.

डाबर हाजमोला ने ट्वीट किया, कभी-कभी कुछ बातें ना हजम कर लेनी चाहिए.

मोबिक्विक ने ट्वीट किया, कभी-कभी लाइन में लगकर भी बिजली बिल पे करना चाहिए.

TVF ने ट्वीट किया, कभी-कभी घर पे टीवी भी देख लेना चाहिए.

जब इस तरह के ट्वीट का ट्रेंड चल पड़ा तो जोमैटो ने एक और ट्वीट कर कहा, कभी-कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेना चाहिए.

Trending news