Bihar BEd CET 2024 Registration: ऐसे युवा जो बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन अब तक अप्लाई कर नहीं पाए हैं, वो फौरन आवेदन कर दें. दरअसल, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से कल, 26 मई को बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (BEd CET) 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों के पास दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए केवल कल तक का समय हैं. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in. पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
इसके अलावा लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 2 जून 2024 तक एप्लीकेशन  फॉर्म भर सकते हैं. 
कैंडिडेट्स को अपने फॉर्म में बदलाव करने के लिए 1 से 4 जून तक का समय दिया जाएगा.
25 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 17 जून 2024 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. 


जरूरी योग्यता
बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री (10+2+3) होनी चाहिए. इसके अलावा साइंस/सोशल साइंस/मानविकी/कॉमर्स में मास्टर डिग्री या 55 फीसदी मार्क्स के साथ साइंस और मैथ्स में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में कम से कम 50 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए.  


आवेदन शुल्क
बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, दिव्यांग, ईबीसी, बीसी, महिला और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
होम पेज पर बिहार बीएड सीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
आवेदन डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.