BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. BSF ने स्पेशलिस्ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. खास बात यह है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा की नहीं होगी. केवल वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए आप इस शानदार अवसर का लाभ उठा सकते हैं. यहां जानिए भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 18 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल
BSF इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 पदों पर नियुक्ति करेगा. इनमें 16 पद स्पेशलिस्ट (सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट) और 9 पद जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के लिए हैं.


कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 67 साल तय की गई है. इससे अधिक उम्र वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अयोग्य माने जाएंगे.


जरूरी योग्यता
स्पेशलिस्ट पदों के लिए: एमबीबीएस के साथ संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा और अनुभव जरूरी है.
GDMO के लिए: एमबीबीएस डिग्री और वैलिड इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट होना चाहिए.


आसान चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं है. चयन केवल वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. यह प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए बेहद सरल और पारदर्शी है. उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित स्थान पर वॉक-इन इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा. सटीक स्थान और तारीख BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है.


सैलरी और लाभ
स्पेशलिस्ट पदों के लिए: 85,000 रुपये प्रतिमाह
GDMO पदों के लिए: 75,000 रुपये प्रतिमाह
इसके अलावा BSF की अन्य सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे.