CUH Job 2024: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में भर्ती निकली है. यहां ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी के तहत नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स आपको यहां मिल जाएगी...
Trending Photos
CUHP Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Himachal Pradesh) में नौकरी करने का सपना पूरा होगा, क्योंकि यहां पर कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अच्छी बात यह है कि इस वैकेंसी के लिए 10वीं पास तक की योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी के पदों को भरा जाना है. यहां देखिए भर्ती से जुड़ी हरक जरूरी डिटेल्स और फटाफट आवेदन कर दें...
कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया?
हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी की इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 22 दिसंबर 2024 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
सीयूएचपी भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 26 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें ग्रुप ए 3, ग्रुप बी 8 और सी के 13 पद शामिल हैं. वैकेंसी के लिए पदों की यह संख्या अस्थायी है (यह संख्या घट और बढ़ भी सकती है). यूनिवर्सिटी बिना कोई कारण बताए भर्ती प्रक्रिया को संशोधित/रीशेड्यूल/कैंसिल/संस्पेंडेड/वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
जरूरी योग्यता
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन में दिए गए अनुसार पात्रता पूरी करनी होगी.
MTS पदों के लिए आवेदकों को 10वीं पास/आईटीआई पास होना चाहिए.
भर्ती के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता/पात्रता डिटेल जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी(NCL)/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,750 रुपये अदा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्लूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को 1,500 रुपये फीस लगेगी. बता दें कि आवेदन शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuhimachal.ac.in पर जाएं.
अब सभी जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
अब आवेदन फॉर्म चेक करें और सबमिट कर दें.
आगे के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.